Bike Taxi in India: बाइक टैक्सी के लिए बेहतर और अफोर्डेबल राइड का चुनाव कैसे करें? यहां जानें
How To Book Affordable Bike Taxi: मोटरसाइकिल से एक से दूसरी जगह जाने के लिए आज के समय में बाइक टैक्सी की सुविधा लोगों के लिए मौजूद है. लेकिन, आज भी कई लोग बाइक टैक्सी बुक करना नहीं जानते हैं.
How To Book Bike Taxi: ऑटो इंडस्ट्री में बाइक टैक्सी की डिमांड समय के साथ बढ़ती जा रही है. लोग आने-जाने के लिए इन बाइक-टैक्सी का प्रयोग कर रहे हैं. लेकिन, आज भी कई लोग इनके इस्तेमाल से अंजान हैं. वहीं कुछ लोग बुकिंग करते वक्त महंगी राइड बुक कर लेते हैं, जिसकी वजह से उनकी जेब पर अधिक बोझ पड़ता है. चलिए जानते हैं कि ऑनलाइन बाइक राइडिंग प्लेटफॉर्म पर किस तरह एक बेहतर राइड के लिए बुकिंग की जा सकती है.
बाइक टैक्सी से लोगों को सुविधा
बाइक किसी भी शहर में आस-पास घूमने के लिए एक बेहतर साधन के तौर पर है. ये लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जल्दी पहुंचने में मदद करती है. इसे ट्रैफिक लगने के बावजूद कार की तुलना में जल्दी निकाला जा सकता है. वहीं आज के समय में कई बड़े शहरों में बाइक टैक्सी की सुविधा पहुंच चुकी है.
कैसे करें बाइक टैक्सी की बुकिंग?
बाइक टैक्सी की सुविधा के बाद भी कई लोग इसके प्रयोग से अंजान हैं. चलिए जानते हैं कि किस तरीके से एक अफोर्डेबल राइड की बुकिंग की जा सकती है.
कंफर्म करें पिक-अप डिटेल्स
सबसे पहले जिस बाइक राइडिंग एप से आपको मोटरसाइकिल की बुकिंग करनी है, उस एप को खोलें. इसके बाद जिस जगह आपको जाना है, उस जगह को पते की जानकारी वहां दिए गए बॉक्स में भरें. साथ ही अपनी लोकेशन को भी ऑन कर दें. इससे एप पर आपकी उस समय की स्थिति और जिस जगह आप जाना चाहते हैं उस जगह की जानकारी, दोनों ही एप पर दर्ज हो जाएंगी. इसके बाद आप लाइट या स्टैंडर्ड जिस बाइक से सफर करना चाहते हैं, उस, बाइक का चयन कीमत के अनुसार करें. इसके बाद अपने पिक-अप को कंफर्म कर दें.
राइड और राइडर की करें जांच
बाइक टैक्सी के आने पर एप में दी गई जानकारी को मोटरसाइकिल की डिटेल्स के साथ चेक करें. सभी जानकारियों के सही होने के बाद ही बाइक पर बैठें. आपके बाइक राइडर के पास आपके डेस्टिनेशन प्वाइंट की जानकारी पहले से मौजूद होगी. आप राइडर जल्दी पहुंचाने वाले रास्ते की जगह सही रास्ते से ले जाने के लिए कहें.
बाइक टैक्सी का पेमेंट करें
आपके एप पर राइड शुरू करने के साथ ही पेमेंट डिटेल्स भी दी जाती हैं. वाहन से उतरने के बाद पेमेंट कैश में भी दिया जा सकता है या एप पर ही ऑनलाइन भी जमा किया जा सकता है. इसके बाद आप अपने राइडिंग एक्सपीरियंस को एप पर दर्ज भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Upcoming Electric Cars: इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ रही डिमांड, साल 2024 में होगी इन EVs की एंट्री