सैलरी है 50 हजार और चाहिए कोई बढ़िया कार? ये ऑप्शन्स आपके लिए रहेंगे एकदम परफेक्ट
Best Car Options in 50 Thousand Salary: अगर आपकी सैलरी 50 हजार रुपये है और आप कन्फ्यूज हैं कि कौन-सी कार आपके लिए सही है तो यहां हम आपको सारी डिटेल्स बताने जा रहे हैं.
How to Buy Car in 50 Thousand Salary: हर कोई चाहता है कि उसके पास एक कार हो, हालांकि ज्यादा कीमत होने के चलते सबका यह सपना पूरा नहीं हो पाता है. अगर आप एक सस्ती गाड़ी भी खरीदने जाते हैं तो उसकी कीमत भी लाखों रुपये में होती है. एक ऑप्शन आपके पास यह रहता है कि आप लोन पर कोई कार खरीद लें. ऐसे में एक दिक्कत यह भी रहती है कि EMI को टाइम पर चुकाना होता है. आपके लिए यह जानना जरूरी है कि ऐसी कार चुनी जाए जोकि बजट में एकदम फिट हो जाए.
भारत में जो लोग नौकरी करते हैं, उनकी सैलरी भी फिक्स होती है. इस सैलरी में उन्हें बच्चों की छोटी-छोटी जरूरतों से लेकर घर के सारे खर्च पूरे करने होते हैं.
अगर आप 50 हजार रुपये की सैलरी पर कोई अच्छी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके बजट के हिसाब से कौन सी कार सही है.
कौन-सी कारें खरीद सकते हैं?
अगर आपकी सैलरी 50 हजार रुपये महीना है तो ऐसे में आपको उन कारों को चुनना चाहिए जिससे आपको EMI यानी किस्त ज्यादा न देनी पड़े. उदाहरण के तौर पर आप 4 लाख रुपये से 6 लाख रुपये तक की कारों को चुन सकते हैं. इन कारों के लिए आपको ज्यादा ईएमआई और डाउन पेमेंट नहीं देना पड़ेगा. अब आप सोच रहे होंगे कि इस बजट में कौन सी अच्छी कारें मिल जाएंगी तो इसका जवाब भी यहां हम आपको देने जा रहे हैं. इतनी कीमत में मारुति सुजुकी ऑल्टो, मारुति एस-प्रेसो, मारुति सेलेरियो जैसी कारें आप खरीद सकते हैं.
इसके अलावा अगर आप 4.5 लाख रुपये ऑन-रोड वाली कीमत वाली कोई कार खरीदते हैं और 30 हजार रुपये सैलरी है तो इस कार को खरीदने के लिए 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको 3,55,254 रुपये का लोन लेना पड़ेगा. यह लोन आपको 9% पर मिलता है वो भी 7 साल के लिए, तो आपकी हर महीने की किस्त 5 हजार 176 रुपये के करीब पड़ेगी.
यह भी पढ़ें:-
गाड़ी की नंबर प्लेट छुपाना पड़ेगा महंगा, कटेगा इतने हजार का चालान, जानें मिलती है कितनी सजा?