Vehicle Registration Check Online: अगर आप पुरानी गाड़ी खरीदने जा रहे हैं या खरीद चुके हैं और आप उस गाड़ी की सही जानकारी निकालना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है, क्योंकि हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि वाहन की रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसै चेक करते हैं. इेसमें गाड़ी के असली मालिक, रजिस्ट्रेशन की जगह, टैक्स देनदारी आदि शामिल है. वाहन खरीदने से पहले यह चेक कर लेना बहुत काम आता है. इसे चेक करने से आप गलत फैसला लेने से बच सकते हैं. 


रजिस्टर्ड वाहनों की मिलेगी जानकारी
आए दिन धोखाधड़ी की खबरें सामने आती रहती हैं. ऐसे में आपको गाड़ी खरीदने से पहले उसकी जानकारी जरूर कर लेनी चाहिए. अगर आप कोई पुरानी गाड़ी खरीदने के लिए पैसे खर्च करने जा रहे हैं तो उससे पहले इस तरह की जानकारी लेना गलत बात नहीं है. आप सिर्फ एक मैसेज की मदद से भारत में रजिस्टर्ड व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशन के बारे में ठीक से आसानी से जान सकते हैं.


क्या भेजना है मैसेज?
जानकारी हासिल करने के लिए सबसे पहले मैसेज में VAHAN <Registration Number> लिखें और  7738299899 पर भेज दीजिये. आपको मैसेज कुछ इस तरह टाइप करना है. सबसे पहले अंग्रेजी में VAAHAN लिखें. फिर स्पेस दें. फिर वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर एक साथ लिखें. फिर इसे 77382 99899 पर भेज दें. 


कुछ सेकेंड में रिप्लाई मिलेगा
आपके मैसेज भेजने के कुछ सेकेंड में अंदर ही आपको एक रिप्लाई मिलेगा. इसमें सबसे ऊपर वाहन का नंबर, फिर रजिस्ट्रेशन करने वाली अथॉरिटी का नाम होगा. फिर वाहन के मालिक का नाम लिखा होगा. इसके बाद वाहन का प्रकार, रजिस्ट्रेशन की वैधता, इंश्योरेंस की वैधता और सूचना भेजने वाली एजेंसी का नाम लिखा होगा.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI