Traffic Challan: देश में ट्रैफिक (traffic) से जुड़े नियम इतने सख्त हैं कि इनका तोड़ना आपको भारी पड़ सकता है. ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट देती है, और अब तो ट्रैफिक सिग्नल पर लगे कैमरों के द्वारा गाड़ी का चालान ऑनलाइन काट दिया जाता है. कई बार हमें पता नहीं होता है कि हमारा चालान कटा भी है या नहीं? या फिर कहीं गलत चालान तो नहीं कट गया है?


ऐसे लगाएं पता


परिवहन मंत्रालय के पोर्टल echallan.parivahan.gov.in के जरिए इसका पता अब आसानी से लगाया जा सकता है. साथ ही गाड़ी के चालान का ऑनलाइन भी भुगतान किया जा सकता है. हम आपको अपने E-Challan स्टेटस का पता लगाने के बारे में जानकारी देंगे. 


यह भी पढ़ें: Budget SUV: 5 लाख रुपये के बजट में मिल रही हैं ये 5 डीजल वाली SUV, जानिए कहां और कैसे


सबसे पहले echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं. जैसे ही आप वेबसाइट पर जाएंगे वेबसाइट के होम पेज पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे. आपको वेबसाइट पर मौजूद Check Challan Status ऑप्शन पर क्लिक करना है.


यह भी पढ़ें: Traffic Rule: 7 ट्रैफिक रूल जिनके बारे में कार और बाइक चलाने वालों को जरूर पता होना चाहिए, जानिए


परिवहन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन चालान चेक करने के लिए आपके पास 3 तरीके उपलब्ध है. आप चालान नंबर, वाहन (vehicle) नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस (DL) से अपना चालान चेक कर सकते हैं. आपको किस तरह से चालान चेक करना है यहां आपको सेलेक्ट करना होगा.


यहां आपको वाहन नंबर (vehicle number) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर (registration number) दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको कैप्चा कोड (captcha code) भरना होगा. साथ ही आपको अपनी गाड़ी के चेचिस नंबर अथवा इंजन नंबर के लास्ट 5 डिजिट भी भरने होंगे. चेचिस नंबर और इंजन नंबर के लास्ट 5 डिजिट भरने की प्रक्रिया इसलिए जोड़ी गई है ताकि कोई अन्य व्यक्ति किसी वाहन मालिक की निजी जानकारी चेक न कर सके.


यह भी पढ़ें: Citroen C3: भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है टाटा पंच को टक्कर देने वाली सिट्रोन सी 3 कार, देखिए कैसी


गाड़ी से जुड़ी सारी जानकारी भरने के बाद आपको Get Details का ऑप्शन आ जाएगा. आपको इस ऑप्शन  पर क्लिक करना होगा.


अब आपके सामने आपके चालान से जुड़ी सारी जानकारी आ जाएगी. आप जान जाएंगे कि आपका चालान हुआ है या नहीं. यहां पर आपका कितने रुपये का चालान कटा हुआ है, साथ ही डेट टाइम और किस कारण चालान कटा हुआ है उसकी एक फोटो भी आपको दिखाई जाएगी.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI