Traffic Challan कटा है या नहीं ऐसे करें पता? बहुत ही आसान है ये ऑनलाइन तरीका
Challan Status Online: आपने चाहे जानबूझकर किसी यातायात नियम का उल्लंघन करें या फिर अनजाने में करें, ऐसा करते ही आप चालान के दायरे में आ जाते हैं.
How To Check Traffic Challan Status Online: अगर आप सड़क पर वाहन लेकर निकलते हैं तो कभी ना कभी आपका चालान जरूर ही कटा होगा. हालांकि, अगर आपका कभी चालान नहीं कटा है तो यह बहुत अच्छी बात है. लेकिन, अगर आप यह नहीं जानते कि आपका चालान कटा है या नहीं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप यह कैसे पता कर सकते हैं कि आपका चालान कटा है या नहीं. बता दें कि आपने चाहे जानबूझकर किसी यातायात नियम का उल्लंघन करें या फिर अनजाने में करें, ऐसा करते ही आप चालान के दायरे में आ जाते हैं.
कैसे पता करें चालान कटा या नहीं?
- https://echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- चेक चालान स्टेटस का विकल्प चुनें.
- स्क्रीन पर चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL) के ऑप्शन मिलेंगे.
- यहां वाहन नंबर के ऑप्शन को चुनें और जरूरी जानकारी भरते हुए ‘Get Detail’ पर क्लिक कर दें.
- अगर आपको चालान कटा होता तो उसकी जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी
- अगर नहीं कटा होगा तो भी आपको पता चल जाएगा कि आपका कोई चालान पेंडिंग नहीं है.
अगर चालान कटा हो तो ऐसे भरें
- https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाएं.
- अपने चालान से जुड़ी जरूरी जानकारी भरें.
- कैपचा भरें और गैट डिटेल पर क्लिक कर दें.
- अब आपके सामने नए पेज पर आपके चालान की जानकारी खुल जाएगी.
- जिस भी चालान का भुगतान करना है, उसे चुनें.
- चालान के साथ ही उसके ऑनलाइन भुगतान के लिए विकल्प होगा, वह विकल्प चुनें.
- यहां से आपको भुगतान से जुड़ी जानकारी भरनी होगी.
- उसके बाद भुगतान को कंफर्म कर दें.
- आपका चालान भरा जाएगा.
गलत चालान कटा हो तो क्या करें?
अगर ट्रैफिक पुलिस ने आपका गलत चालान काटा है तो इसके लिए आप ट्रैफिक पुलिस सेल से संपर्क करें. यहां आप संबंधित अधिकारी से बात करें और अपना पक्ष रखें. अगर वह आपके तर्क से संतुष्ट होते हैं, तो उनके पास आपका चालान रद्द करने का भी अधिकार होता है. वह ऐसा कर सकते हैं. अगर यहां भी बात नहीं बनती है तो आप आपके पास कोर्ट में चालान को चैलेंज करने का भी विकल्प होता है.