Red Light Jump Traffic Challan: सड़क पर वाहन लेकर चलते समय यातायात नियमों का पालन करना चाहिए. अगर आप यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं तो ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट सकती है. इसके अलावा, मौजूदा समय में कई बड़े शहर ऐसे हैं, जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और सीसीटीवी कैमरों के द्वारा चालान काटा जाता है. ऐसे में मान लीजिए कि आप सड़क पर किसी रेड लाइट सिग्नल पर हैं और आप यातायात नियमों के अनुसार ग्रीन लाइट होने के दौरान उसे पार कर रहे हैं लेकिन जब तक आप उसे पार करते हैं तब तक रेड लाइट ऑन हो जाती है और आप इस दौरान उसे पार कर जाते हैं. अब आप कंफ्यूज हैं कि क्या आपने रेड लाइट जंप की है या नहीं और क्या क्या अब इसके लिए आपका चालान कट गया है. आज हम आपको इस कंफ्यूजन को दूर करने की जानकारी देंगे. हम आपको बताएंगे कि आप कैसे यह चेक कर सकते हैं कि आपका चालान कटा है या नहीं.


कैसे पता करें चालान कटा या नहीं?



  • https://echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.

  • चेक चालान स्टेटस का विकल्प चुनें. 

  • स्क्रीन पर चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL) के ऑप्शन मिलेंगे. 

  • यहां वाहन नंबर के ऑप्शन को चुनें और जरूरी जानकारी भरते हुए ‘Get Detail’ पर क्लिक कर दें. 

  • अगर आपका चालान कटा होगा तो उसकी जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.

  • अगर नहीं कटा होगा तो भी आपको पता चल जाएगा कि आपका कोई चालान पेंडिंग नहीं है.


अगर चालान कटा हो तो ऐसे भरें



  • https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाएं.

  • अपने चालान से जुड़ी जरूरी जानकारी भरें.

  • कैपचा भरें और गैट डिटेल पर क्लिक कर दें.

  • अब आपके सामने नए पेज पर आपके चालान की जानकारी खुल जाएगी.

  • जिस भी चालान का भुगतान करना है, उसे चुनें.

  • चालान के साथ ही उसके ऑनलाइन भुगतान के लिए विकल्प होगा, वह विकल्प चुनें.

  • यहां से आपको भुगतान से जुड़ी जानकारी भरनी होगी.

  • उसके बाद भुगतान को कंफर्म कर दें.

  • आपका चालान भरा जाएगा.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI