Car Buyint Tips: अपने बजट के हिसाब से कार खरीदना और ऐसे फीचर्स का चुनाव करना, जो आपकी लाइफस्टाइल, ड्राइविंग हैबिट्स के साथ साथ बजट में हों, कार खरीदने के प्रोसेस का अहम और जरूरी हिस्सा है. आगे हम आपको इसके बारे में ही जानकारी देने जा रहे हैं. ताकि अगर आप एक कार खरीदने जा रहे हैं, तो अपने लिए एक बेस्ट ऑप्शन का चुनाव कर सकें.
अपनी जरूरतों को समझें
कार खरीदते समय सबसे पहले ऐसे फीचर्स की लिस्ट बना लें, जो आपको चाहिए ही हैं. जिनके साथ आप कोई समझौता नहीं कर सकते. (जैसे- सेफ्टी टेक्नोलॉजी, फ्यूल इफिशिएंसी, इंटीरियर स्पेस) ताकि ऑप्शन चुनने में आसानी हो.
कितना होगा यूज
कार खरीदने से पहले दूसरी बात जो आपको ध्यान रखनी है, वो ये है कि आपकी कार का यूज कितना होगा. डेली या कभी कभार साथ ही आपकी कार हैवी ट्रैफिक में ज्यादा चलेगी. लंबी राइड पर यूज होगी ताकि, आप ये आसानी से डिसाइड कर सकें कि आपको क्रूज कंट्रोल/अडाप्टिप क्रूज कंट्रोल, अच्छे केबिन स्पेस वाली या रूफ रैक आदि की जरुरत होगी या नहीं.
बजट चेक कर लें
इन सब चीजों को डिसाइड करने के बाद एक नजर अपने बजट पर डाल लें, ताकि कार ऑप्शन चुनते समय किसी तरह की दुविधा न हो. साथ ही इस बात का भी खयाल रखें कि, जो भी बजट फिक्स करें एक बार ही कर लें. बाद में कम ज्यादा करने पर आपकी जेब पर असर पड़ सकता है, जिससे बजट बिगड़ने की संभावना रहती है.
बेस्ट ऑप्शन हैं अलग अलग सेगमेंट की ये कारें-
- हैचबैक- हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस, मारुति सुजुकी वैगन आर.
- प्रीमियम हैचबैक- हुंडई आई20, मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लेंज़ा.
- कॉम्पैक्ट एसयूवी- टाटा नेक्सॉन, हुंडई वेन्यू.
- सेडान- मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई वर्ना.
- एसयूवी- हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा हैरियर, टाटा सफारी.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI