How to Convert Your Petrol Car in CNG: आए दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छूती हुई नजर आती हैं. ऐसे में लोगों के पास एक ऑप्शन CNG कार बचता है. पिछले कुछ सालों में सीएनजी एक किफायती फ्यूल ऑप्शन बनकर उभरा है. अगर आपके पास पेट्रोल कार है तो आप इसमें भी सीएनजी किट लगा सकते हैं. इससे आपकी पेट्रोल कार को सीएनजी में बदला जा सकता है. इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
अच्छे से जानकारी हासिल करें
पहला स्टेप यही है कि आपको चेक करना है कि आपकी कार सीएनजी के लिए परफेक्ट है या नहीं. अगर आपकी पेट्रोल कार पुरानी है तो इसमें सीएनजी किट नहीं पाएगी. इसके लिए आपको अच्छे से रिसर्च कर जानकारी हासिल करनी है और मान्यता प्राप्त दुकान से संपर्क कर गाड़ी में सीएनजी किट लगवाने के बारे में पता लगाना है.
सरकार से CNG में बदलने के लिए लें परमिशनue
दूसरे स्टेप की बात की जाए तो यह सरकार से वाहन को सीएनजी में बदलने के लिए परमिशन लेना है. इसमें आपको रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट अपडेट करने की जरूरत होगी क्योंकि इसमें फ्यूल टाइप बदला जाएगा.
एक अच्छी CNG किट ढूंढें
तीसरे स्टेप की बात की जाए तो इसमें गाड़ी की जांच होने और लाइसेंस मिल जाने के बाद अच्छी किट ढूंढनी है. इस किट को आपको ऑफिशियल डीलर से ही खरीदना है. इसके साथ ही आपको यह भी पता लगाना है कि यह सीएनजी किट असली है या नहीं.
सीएनजी किट को कराएं इंस्टॉल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीएनजी किट में आपके अच्छे पैसे खर्च हो सकते हैं. अब अगले स्टेप की बात करें तो ये सीएनजी किट इंस्टॉल कराना है. सीएनजी किट खरीदने के बाद यह कोशिश न करें कि आप खुद इसे बदल लेंगे. इसके लिए किसी अच्छे मैकेनिक की हेल्प लें क्योंकि इस प्रक्रिया में सेफ्टी से साथ वाहन के बहुत सारे मैकेनिकल मॉड्यूलेशन शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:-
कार चलाने में नहीं होगी ड्राइवर की जरूरत! आने वाले समय में क्रांति लाएगा Elon Musk का यह प्लान
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI