कोरोना काल में घर से बाहर निकलना काफी मुश्किल हो रहा है. कई शहरों में लॉकडाउन की स्थिति है. ऐसे में अगर आपकी कार गंदी हो गई है और आप मार्केट में जाकर कार क्लीनर से सफाई करवाने से बचना चाहते हैं तो हम आपका मेंटिनेंस का खर्चा बचाने के लिए घर पर ही कार साफ करने का तरीका बता रहे हैं. आपकी कार काफी कम कीमत में एकदम नई जैसी चमचमाती रहेगी.


हालांकि अगर आप घर पर कार क्लीन कर रहे हैं तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान भी रखना होगा. कार को घर पर वॉश करते वक्त कौन से पाउडर का इस्तेमाल करना है. बाहर और अंदर से कार की क्लीनिंग कैसे करनी चाहिए. इसके अलावा कार मेंटिनेंस से जुड़ी कुछ खास टिप्स को भी आपको ध्यान में रखना होगा. आइए जानते हैं कैसे.


कार को क्लीन रखने के लिए टिप्स


1-कार को साफ करने के लिये वॉशिंग पाउडर, डिश वॉशिंग सोप या बालों वाला शैम्पू यूज नहीं करना चाहिए. लंबे टाइम तक इनका यूज आपकी कार के पेंट को खराब कर सकता है. कार को वॉश करने के लिए कार क्लीनर और कार शैम्पू का ही यूज करें.


2-अगर कार को घर में वॉश कर रहे हैं तो पाइप का इस्तेमाल करें. किसी नल में पाइप लगाकर उसकी धार से कार जल्दी साफ हो जाती है. बाल्टी में पानी भरके वॉश करने से कार पूरी तरह क्लीन नहीं होती. बार-बार क्लीनिंग स्पंज बाल्टी में डालने से बाल्टी का पानी गंदा हो जाता है और वहीं धूल-मिट्टी वाला पानी कार पर लगता है.


3-कार को वॉश करते टाइम शीशे और सभी डोर अच्छी तरह बंद कर दें. क्लीनिंग के दौरान पानी अंदर जाने से कार के इंटीरियर को नुकसान पहुंच सकता है या सीटों में नमी की वजह से फंगस लग सकता है.


4- कार अगर तेज धूप में खड़ी है तो उसके बाद भी तुरंत वॉश नहीं करना चाहिए. तेज धूप में रहने से कार की बॉडी गर्म हो जाती है और इसके कार वॉश से कार का पेंट थोड़ा फेड हो सकता है.


5-शैम्पू से वॉश करने के बाद कार को सुखाने के लिए सूती कपड़े की जगह फाइबर क्लोथ या बेबी वाइप जैसे कपड़े का यूज करें. इसके अलावा भी कभी कॉटन के सूखे कपड़े से कार डायरेक्ट ना पोछें, इससे कार पर स्क्रैच पड़ सकता है


6-कार की हेडलाइट या टेललैंप साफ करने के लिए विंडो क्लीनर यूज कर सकते हैं. विंडो क्लीनर को हेडलाइट पर स्प्रे करें और सॉफ्ट कपड़े या बेबी वाइप से पोंछने से हेडलाइट चमकने लगेगी.


7-बाहर से कार को अच्छी तरह वॉश करने के बाद कार को अंदर से भी क्लीन करना जरूरी है. डैशबोर्ड, लेगस्पेस और बाकी इंटीरियर की अगर सही से सफाई ना हो तो वहां फंगस आ सकती है. इसके अलावा कार सीट की भी अच्छी तरह सफाई जरूरी है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI