अक्सर लोगों के साथ ये होता है कि पुलिसवाले ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने के लिए रोकते हैं और उनका ड्राइविंग लाइसेंस घर पर ही छूट गया होता है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को स्मार्टफोन में भी रख सकते हैं. आप ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी को भी दिखा भी अपने वाहन का चालान कटवाने से बच सकते हैं. आप ड्राइविंग लाइसेंस के हार्ड कॉपी को डिजिटल लॉकर में रख सकते हैं और सॉफ्ट कॉपी को फोन में कभी भी कहीं भी दिखाकर परेशानी से बच सकते हैं.
दरअसल अगर आप अपने डॉक्यूमेंट्स या ड्राइविंग लाइसेंस को DigiLocker या mParivahan ऐप में रखते हैं तो ये ऐसी स्थिति में सबसे ज्यादा उपयोगी साबित होता है जब आपके पास हार्ड कॉपी नहीं होती है. जब आप अपना फिजिकल ड्राइविंग लाइसेंस घर पर भूल जाते हैं. इस तरह के केस में आप स्मार्टफोन में ड्राइविंग लाइसेंस को दिखाकर भी चालान कटवाने से बच सकते हैं. साल 2018 के सरकारी नियम के मुताबिक अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस DigiLocker या mParivahan ऐप रखा है तो आपको फिजिकल रखने की जरूरत नहीं है. इससे आपके ड्राइविंग लाइसेंस के खोने या चोरी होने का डर भी नहीं होता है.
हम आपको कुछ ऐसा सिंपल तरीका बता रहे हैं जिससे आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को फोन में डाउनलोड कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक पुलिस का दिखा सकते हैं.
ऐसे फोन में डाउनलोड करें ड्राइविंग लाइसेंस
- सबसे पहले आपके पास DigiLocker में अकाउंट होना जरूरी है.
- अगर आपका अकाउंट DigiLocker पर नहीं है तो आप इसके लिए आधार कार्ड से साइन अप कर सकते हैं.
- आपको इसके लिए फोन नंबर की भी जरूरत पड़ेगी.
- DigiLocker में साइन इन करने के बाद आपको सर्च बार में ड्राइविंग लाइसेंस डालना पड़ेगा.
- यहां आपको उस स्टेट को सेलेक्ट करना होगा जिस स्टेट में आपने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया था. आप ऑल स्टेट भी सेलेक्ट कर सकते हैं.
- अब आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालना होगा.
- इसके बाद Get Document बटन पर क्लिक करें.
- अब आप DigiLocker के Issued Documents लिस्ट में जाकर अपने ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड या देख सकते हैं.
- DigiLocker के जगह आप mParivahan ऐप का भी यूज कर सकते हैं.
- अब किसी भी स्थिति में आप अपने फोन में ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड कर दिखा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: इस महीने लॉन्च होगा Ola Elctric Scooter, महज इतनी देर में होगा 50 फीसदी चार्ज
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI