Car Tips for Monsoon: मुंबई की भारी बारिश में बचाएं अपनी जान, पानी में डूबी कार से ऐसे निकलें बाहर
Safety Tips for Rainy Season: देश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश आ रही है. ऐसे में वाहनों के डूबने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. पानी में डूबती कार से बाहर निकलने के तरीकों के बारे में जानते हैं.

Mumbai Heavy Rain Safety Tips: पूरे देशभर में बारिश का मौसम आ चुका है. ये बारिश एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत पहुंचा रही है. वहीं दूसरी तरफ कई लोग भारी बारिश के चलते परेशान हैं. बारिश के मौसम में जल भराव की वजह से गाड़ियों के डूबने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. गाड़ी के पानी में डूब जाने पर भी लोग अपनी जान बचा सकते हैं. चलिए उन तरीकों के बारे में जानते हैं, जिन्हें फॉलो करने से डूबती कार से भी बाहर निकला जा सकता है.
गाड़ी का दरवाजा खोल कर निकलें बाहर
अगर कार के बाहर का पानी गाड़ी की खिड़की तक नहीं पहुंचा है, तो अपना जरूरी सामान लेकर तुरंत ही कार से बाहर निकल जाएं. पानी के लेवल के बढ़ जाने पर कार से निकलना मुश्किल हो सकता है.
वॉटर लेवल के बढ़ जाने पर ऐसे निकलें बाहर
अगर बारिश का पानी कार की खिड़की के लेवल से ज्यादा हो गया है, तब आप गाड़ी के दरवाजे को भी नहीं खोल पाते. ऐसी स्थिति में गाड़ी से तुरंत बाहर निकलना जरूरी हो जाता है, क्योंकि गाड़ी के उपकरणों में पानी के चले जाने से शॉर्ट-सर्किट भी हो सकता है.
कार से बाहर निकलने के लिए आपको गाड़ी के शीशे को तोड़ना होगा. लेकिन कार का शीशा काफी मजबूत होता है, इसे आसानी से नहीं तोड़ा जा सकता. इसके लिए आपको अनी सीट के हेडरेस्ट को बाहर निकालना होगा. इसके नुकीले हिस्से को शीशे के कॉर्नर पर लगाकर गाड़ी के शीशे को तोड़ा जा सकता है और फिर आप खिड़की के जरिए गाड़ी से बाहर निकल सकते हैं.
गाड़ी के डूबने की स्थिति में क्या करें?
अगर आपकी गाड़ी पानी में पूरी तरह से डूबती जा रही है और गाड़ी के अंदर और बाहर पानी का लेवल एक जैसा है, तो इसके लिए आप गाड़ी के दरवाजे को झटके से खोलकर बाहर निकल सकते हैं. लेकिन ऐसा करना काफी मुश्किल हो सकता है.
वहीं इसका दूसरा तरीका ये है कि आप पहले तो आगे वाली सीट से गाड़ी के पीछे वाली सीट पर चले जाएं, क्योंकि ज्यादातर गाड़ियों में इंजन फ्रंट में लगा होता है. इससे गाड़ी का भार फ्रंट में ज्यादा होने से कार पहले आगे से डूबती है. इसके बाद अपनी गाड़ी के ट्रंक को खोलने की कोशिश करें. कार की पीछे की सीट को नीचे करने पर आपको एक आपातकालीन स्विच दिखेगा, जिसे दबाने पर गाड़ी पीछे से खुल जाएगी. गाड़ी के खुलने पर पीछे के दरवाजे से बाहर निकलने पर जान बचाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें
Tata Motors EV: टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर तगड़ा डिस्काउंट, 1.3 लाख रुपये तक का मुनाफा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

