Car Safety Tips: भारी बारिश के बाद कार बीच सड़क पर फंस जाए तो कैसे बाहर निकालें?
Car Safety Tips for Rainy Season: भारी बारिश के बाद जगह-जगह गाड़ियों के फंसे होने की कई घटनाएं सामने आती हैं. बारिश के बाद सड़क पर फिसलनी हो जाती है, जिस वजह से गाड़ियों को चलाना मुश्किल हो जाता है.

Car Safety Tips for Monsoon: देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून दस्तक दे चुका है. इस मौसम में भारी बारिश के कारण गाड़ियों के फंसे होने की कई घटनाएं सामने आती हैं. बारिश के बाद कई जगह जल भराव हो जाता है, तो कहीं पर काफी गंदगी जमा हो जाती है, ऐसे में गाड़ी चलाना एक बड़ा टास्क बन जाता है. गाड़ी के कीचड़ में फंसे होने पर कभी-कभी ड्राइवर का गाड़ी से कंट्रोल भी खो जाता है.
भारी बारिश के बाद फंस जाती है कार
अगर हम देश की राजधानी दिल्ली की ही बात करें, तो अभी शुरुआती बारिश से ही कई हिस्सों में गाड़ियों के फंसे होने की घटनाएं सामने आई हैं. इस भारी बारिश के कारण लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा. ऐसे में चलिए जानते हैं कि भारी बारिश के बाद कीचड़ में फंसी गाड़ी को किस तरह से बाहर निकाला जाए.
ट्रैक्शन कंट्रोल हो जाता है फेल
भारी बारिश के बाद जगह-जगह मिट्टी और रेत के गीले हो जाने से सड़क फिसलनी हो जाती है. इसके साथ ही गाड़ी चलाना भी मुश्किल हो जाता है. इसके पीछे की वजह है कि गाड़ी का ट्रैक्शन कंट्रोल फेल हो जाता है. इसके बाद गाड़ी के चलते रहने पर भी पहिए तो घूमते रहते हैं, लेकिन गाड़ी आगे नहीं बढ़ पाती. इसकी पीछे की वजह है कि गाड़ी के पहिए ग्रिप खो बैठते हैं.
गाड़ी को कैसे निकालें बाहर?
गाड़ी के मिट्टी या रेत में फंसे होने पर टायर भी खराब हो सकते हैं. इसके लिए कोशिश करनी चाहिए कि टायर भी खराब न हों और गाड़ी सही तरीके से बाहर निकल जाए. गाड़ी के पहियों की ग्रिप को वापस लाने के लिए एक प्लाईवुड का टुकड़ा, कार्डबोर्ड या किसी कार मैट को पहिए के नीचे लगाएं. इन सभी चीजों के आलावा किसी पुराने कंबल का प्रयोग भी आप कर सकते हैं. इसके बाद गाड़ी को आगे बढ़ाने की कोशिश करें.
गाड़ी के फंसे होने पर जो इन सभी चीजों में से जो भी वस्तु आपकी कार में हो या आस-पास में मिल जाए, उसे गाड़ी के टायर के नीचे लगाकर कार को बाहर निकाला जा सकता है. इससे गाड़ी को आगे बढ़ने के लिए या पहियों को ग्रिप बनाने के लिए एक ऐसी सतह मिल जाती है, जिस पर गाड़ी चलाना आसान हो जाता है. पहियों की वापस ग्रिप पकड़ने के साथ ही कार को फिर एक बार चलाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
