How To Get Electric Vehicle Insurance Done: अगर आपने कोई इलेक्ट्रिक वाहन खरीदा है और अब उसका इंश्योरेंस कराने को लेकर कंफ्यूज हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपके लिए इंश्योरेंस से जुड़ी कुछ जानकारियां और टिप्स लाए हैं. शुरुआत इंश्योरेंस के टाइप से करते हैं. आपको अपने इलेक्ट्रिक वाहन के लिए Comprehensive Coverage वाला इंश्योरेंस लेना चाहिए. यह थर्ड पार्टी लाइबिलिटीज और खुद के द्वारा हुए नुकसान (Own Damage) को कवर करता है. इसमें आप पर्सनल एक्सीडेंट कवर भी जोड़ सकते हैं, जिसमें शारीरिक चोट, आंशिक या पूर्ण दिव्यांग होने या मौत के मामले में सिक्योरिटी कवर देता है.
IDV अच्छी चुने
IDV यानी इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू. यह एक तरह से इंश्योरेंस कंपनी की नजर में आपके वाहन की कीमत होती है. इंश्योरेंस कंपनी अपनी ओर से IDV देती हैं लेकिन इसे आप अपने हिसाब से भी सेट कर सकते हैं. हालांकि, IDV जितना ज्यादा होगा, इंश्योरेंस का प्रीमियम भी उसी हिसाब से ज्यादा हो जाएगा. IDV वो अधिकतम रकम होती है, जो कंपनी आपकी कार के लिए आपको कवर के तौर पर देगी अगर कोई हादसा होता है तो क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन महंगे होते हैं तो आपको इसके लिए ज्यादा IDV वाली पॉलिसी लेनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च
इंश्योरेंस के लिए जरूरी जानकारी
इंश्योरेंस कंपनी आपको इंश्योरेंस देते समय कुछ जरूरी जानकारी आपसे लेती हैं. जैसे- कार या मोटरसाइकिल या स्कूटर का रजिस्ट्रेशन आदि. आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भी देनी होती है. इंश्योरेंस लेते समय यह जानकारी बिल्कुल सही-सही दें क्योंकि, अगर जानकारी गलत होती है तो क्लेम के समय में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें- Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू
क्लेम सेटलमेंट रेश्यो
इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय कंपनी का क्लेम सेटलमेंट रेश्यो (Claim Settlement Ratio) जरूर देख लें. यह इंश्योरेंस का बहुत ही अहम हिस्सा है. आपको पता होना चाहिए कि जिस कंपनी से आप इंश्योरेंस ले रहे हैं, वह क्लेम करने पर पैसा आपको देती भी है या नहीं और अगर देती है तो कितना देती है. यह जानकारी बेहद जरूरी होती है. इंश्योरेंस के लिए हमेशा ऐसी कंपनी चुने जिसका क्लेम सेटलमेंट रेश्यो अच्छा हो.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI