Tips: पुरानी कार बेचने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें खास ख्याल, जरूर होगा फायदा
आपकी कार की जितनी मार्केट वैल्यू या रीसेल वैल्यू है, आपको उस कीमत से करीब 10 से 15 हजार रुपये बढ़ाकर ही बताने चाहिए, क्योंकि मोल भाव करने के बाद दाम कम करने पड़ते हैं. फिक्स दाम पर कार बेचने से बचें.
अगर आप इन दिनों अपनी पुरानी कार को बेचने की सोच रहे हैं और चाहते हैं कि आपको कार की बढ़िया वैल्यू मिले तो आपको इसके लिए कुछ होम वर्क भी करना होगा. इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे शानदार टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आपको पुरानी कार के अच्छे दाम दिलाने में मदद कर सकते हैं
कार की मार्केट वैल्यू जानें जब भी आप अपनी कार बेचने की तैयारी करें तो उससे पहले अगर आप अपनी कार की रीसेल वैल्यू का पता लगवा लें तो आपको आसानी होगी, साथ ही आपको यह अंदाज लग जाएगा कि कार की डिमांड कितनी रखनी है. इसके लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकते है, डीलर से बात कर सकते है. इसके लिए आप तीन से चार डीलर्स से बात करें.
कार हो साफ-सुथरी आपकी कार जितनी साफ-सुथरी होगी और अच्छी कंडीशन में होगी, आपको उसकी वैल्यू उतनी ही अच्छी मिलेगी. इसलिए कार को किसी को दिखाने से पहले उसकी अच्छे से वाशिंग और सफाई कर लें. बेहतर होगा यदि आप कार की वाशिंग किसी सर्विस सेंटर से करा लें.
कीमत बढ़ाकर ही बताएं आपकी कार की जितनी मार्केट वैल्यू या रीसेल वैल्यू है, आपको उस कीमत से करीब 10 से 15 हजार रुपये बढ़ाकर ही बताने चाहिए, क्योंकि मोल भाव करने के बाद दाम कम करने पड़ते हैं. फिक्स दाम पर कार बेचने से बचें.
ऐड देना होगा फायदेमंद अगर आप कार बेचने के लिए अगर एड निकलवा रहे हैं तो ध्यान दें कि विज्ञापन के लिए कार की बेहतर क्वालिटी वाली फोटो होनी चाहिये, इससे इम्प्रेशन अच्छा पड़ता है.
गाड़ी के पूरे पेपर्स जब भी किसी को कार दिखाने/बेचनें जा रहे हों, तो कार के पूरे पेपर्स साथ रखें ताकि सामने वाले को आप पर पूरा विश्वास हो सकें. आप सर्विस रिकॉर्ड्स, टायर और बैटरी की वारंदी की रसीदें भी संभालकर रखें. इसके बाद ही कार बेचने निकलें. जब डील तय कर रहे हो तो मोल-भाव उचित करें लेकिन ज्यादा से ज्यादा पैसा ऐंठने की जुगाड़ में न रहें. आप पेमेंट चेक या कैश किसी भी तरह से ले सकते है. यदि आपको पेमेंट चेक से मिल रही है तो चेक क्लियर होने पर ही गाड़ी के सारे पेपर्स दें.
ये भी पढ़ें
Tips: खरीदने जा रहे हैं सेकंड हैंड बाइक तो इन पांच टिप्स को जरूर रखें याद, डील में होगा फायदा ये हैं कार चलाने की कुछ यूनिक ट्रिक्स, मिलेगा बेहतर एक्सपीरियंस