(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अपनी पुरानी कार को अच्छे दाम में बेचना चाहते हैं तो आज ही इन 6 बातों का रखें ध्यान
अगर आप अपनी पुरानी कार को अच्छे दाम में बेचना चाहते हो तो यहां हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं
नई दिल्ली: आजकल लोग 3 से 5 साल में ही कार बदल लेते हैं जबकि कई लोग ऐसे भी होते हैं जो 2 साल के भीतर ही अपनी कार बेच देते हैं, दरअसल अब हर साल नए-नए मॉडल आने की वजह से लोगों के मन में नई कार खरीदने का ख्याल आता है. ऐसे में अगर आप भी अपनी पुरानी कार को बेचने की सोच रहे हैं और चाहते है कि आपको बेहतर दाम मिले, तो यहां हम आपको कुछ खास टिप्स बता रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं.
मार्केट वैल्यू पता करें
जब भी आप अपनी कार बेचने की तैयारी करें तो उससे पहले अगर आप अपनी कार की रीसेल वैल्यू का पता लगवा लें तो आपको आसानी होगी, साथ ही आपको यह अंदाज लग जाएगा कि कार की डिमांड कितनी रखनी है. इसके लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकते है, डीलर से बात कर सकते है. इसके लिए आप तीन से चार डीलर्स से बात करें.
कार की कंडीशन हो बेहतर
याद रखें आपकी कार जितनी साफ़-सुथरी होगी और अच्छी कंडीशन में होगी, आपको उसकी वैल्यू उतनी ही अच्छी मिलेगी. इसलिए कार को किसी को दिखाने से पहले उसकी अच्छे से वाशिंग और सफाई कर लें. बेहतर होगा यदि आप कार की वाशिंग किसी सर्विस सेंटर से करा लें.
कीमत बढ़ाकर ही बताएं
याद रखें, आपकी कार की जितनी मार्किट वैल्यू या रीसेल वैल्यू है, आपको उस कीमत से करीब 10 से 15 हजार रुपये बढ़ाकर ही बताने चाहिए, क्योंकि मोल भाव करने के बाद दाम कम करने पड़ते हैं. फिक्स दाम पर कार बेचने से बचें
पूरे पेपर्स रेडी हो
जब भी किसी को कार दिखाने/बेचनें जा रहे हों, तो कार के पूरे पेपर्स साथ रखें ताकि सामने वाले को आप पर पूरा विश्वास हो सकें. आप सर्विस रिकॉर्ड्स, टायर और बैटरी की वारंदी की रसीदें भी संभालकर रखें.
विज्ञापन देना फायदेमंद
अगर आप कार बेचने के लिए अगर एड निकलवा रहे हैं तो ध्यान दें कि विज्ञापन के लिए कार की बेहतर क्वालिटी वाली फोटो होनी चाहिये, इससे इम्प्रेशन अच्छा पड़ता है.
गाड़ी के पूरे पेपर्स
कार बेचने से पहले कार की कोई आउटस्टैंडिंग पेमेंट हो तो उसे क्लियर कर लें, इसके बाद ही कार बेचने निकलें. जब डील तय कर रहे हो तो मोल-भाव उचित करें लेकिन ज्यादा से ज्यादा पैसा ऐंठने की जुगाड़ में न रहें. आप पेमेंट चेक या कैश किसी भी तरह से ले सकते है. यदि आपको पेमेंट चेक से मिल रही है तो चेक क्लियर होने पर ही गाड़ी के सारे पेपर्स दें.
यह भी पढ़ें