Hatchback and Sedan Design: कार खरीदते वक्त लोग कई तरह की चीजों के बारे में जानना चाहते हैं. लोग इस बात को लेकर भी कंफ्यूज रहते हैं कि सेडान खरीदें या हैचबैक घर लाएं. वहीं कई लोग हैचबैक और सेडान के बीच में भी अंतर नहीं कर पाते हैं. हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि हैचबैक और सेडान में क्या-क्या अंतर होते हैं, जिससे आप ठीक तरह से कारों की पहचान कर सकें.


हैचबैक क्या है?


हैचबैक एक ऐसी कार है, टू-बॉक्स बॉडी के अंदर बनाया जाता है. इसका पहला बॉक्स इंजन कपार्टमेंट का होता है और दूसरा बॉक्स पैसेंजर कपार्टमेंट होता है. इस कार में चार दरवाजे होते हैं. इसके साथ ही पीछे की तरफ एक हैच होता है, जो कि ऊपर की तरफ खुलता है. हैचबैक के पैसेंजर कंपार्टमेंट में ही बूट स्पेस जुड़ा होता है और गाड़ी के अंदर से ही आप बूट स्पेस में रखे सामान को देख सकते हैं और उसमें से सामान उठा भी सकते हैं.




क्या है सेडान?


सेडान ऐसी कार है, जिसे थ्री-बॉक्स बॉडी के इस्तेमाल से बनाया जाता है. इसका पहला बॉक्स इंजन कंपार्टमेंट का होता है. दूसरा बॉक्स पैसेंजर कंपार्टमेंट का होता है. वहीं इसका तीसरा बॉक्स बूट स्पेस के लिए होता है. हैचबैक के मुकाबले सेडान में एक अतिरिक्त बॉक्स बूट स्पेस के लिए दिया जाता है. सेडान के बूट स्पेस में से सामान गाड़ी के बाहर निकलकर ही लिया या रखा जा सकता है. साथ ही हैचबैक के मुकाबले सेडान में ज्यादा बूट स्पेस मिलता है.




हैचबैक और सेडान में क्या है अंतर?


अगर आप किसी कार के साइज, कंफर्ट और फ्यूल इकोनॉमी जैसे सभी पैरामीटर्स पर ध्यान दें, तो हैचबैक और सेडान में काफी अंतर देखने को मिलेंगे. चलिए हैचबैक और सेडान के बीच इन अंतरों के बारे में जानते हैं.



  • हैचबैक का टू-बॉक्स डिजाइन होता है. वहीं सेडान का डिजाइन थ्री-बॉक्स होता है.

  • अगर कारों के साइज की बात करें, तो हैचबैक की तुलना में सेडान बड़ी गाड़ी होती है.

  • सेडान की तुलना में हैचबैक का केबिन स्पेस छोटा होता है.

  • सेडान और हैचबैक में, सेडान में ज्यादा बूट स्पेस दिया जाता है.

  • सेडान की तुलना में हैचबैक हल्की होने की  ज्यादा फ्यूल एफिशियंट होती हैं.

  • सेडान की कीमत हैचबैक से ज्यादा होती है.

  • अगर हैचबैक कारों को दोबारा बेचा जाए, तो उनकी री-सेल वैल्यू अच्छी मिलती है. वहीं सेडान की री-सेल वैल्यू कम मिलती है.


ये भी पढ़ें


Bike Riding Gloves Under 500: केवल 500 रुपये में खरीदें बेस्ट बाइक राइडिंग ग्लव्स, चल रही है बंपर सेल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI