Car Life Increment Tips: किसी भी काम को एक ही जैसा करते रहने से यह हमारी आदत में आने लगता है . अब यह सही है या गलत, इसका पता नुकसान होने पर ही हमें लगता है. यही बात हमारी गाड़ी के साथ भी होती है. हम ड्राइविंग की कुछ गलत आदतों के कारण कार की लाइफ को कम कर देते हैं. भले ही आपके पास कार हो या फिर आप इसे खरीदने का मन बना रहे हों, आपको एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि आपकी एक भूल, गलती या गलत आदत से खर्चों की लाइन भी लग सकती है.
हालांकि, ड्राइविंग का तगड़ा एक्सपीरिएंस रखने वाले लोग भी कुछ गलतियां कर देते हैं, जिससे बाद में पछताने के सिवा कुछ भी नहीं किया जा सकता है. यहां आपसे कार चलाने के दौरान कुछ गलतियां हुईं नहीं कि गाड़ी की लाइफ कम होनी शुरू होगी. हम आपको कुछ ऐसी ही 5 गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें लेकर आपको सावधान रहना चाहिए. आइए जानते हैं.
क्लच पर अधिक प्रेस करना
अक्सर ऐसा देखा गया है कि जब गाड़ी को रोकना हो, तो लोग क्लच पर दबाव बनाए रखते हैं. ऐसे में क्लच के साथ-साथ इंजन पर भी काफी दबाव पड़ता है. गाड़ी को रोकने के लिए क्लच पर दबाव बनाए रखने से बेहतर है कि कार को न्यूट्रल करें और हैंडब्रेक का प्रयोग करें.
सही गियर का करें इस्तेमाल
गाड़ी को जब भी स्लो करने की जरूरत होती है, तो उसका गियर चेंज करना पड़ता है. वहीं वापस स्पीड बढ़ाने पर उसी गियर में ही तेज स्पीड के साथ कार न चलाएं. ऐसा करने पर इंजन पर प्रभाव पड़ने लगता है. इसके कारण गियर के साथ सिलेंडर हेड और क्लच के खराब होने की संभावना काफी बढ़ जाती है. इसलिए हमेशा स्पीड के मुताबिक ही गियर का प्रयोग करें.
तुरंत बंद न करें इंजन
अक्सर लोग कार के इंजन को तुरंत ही बंद कर देते हैं, जिससे आपके वाहन पर काफी बुरा असर भी पड़ सकता है. गाड़ी के इंजन को 20 से 30 सेकंड रुकने के बाद ही बंद करना चाहिए. हालांकि, इसका ध्यान खासतौर पर लॉन्ग ड्राइविंग के दौरान रखना होता है.
क्लच को न समझें फुट्रेज
कई लोग गाड़ी चलाते वक्क अपनी कार के क्लच या ब्रेक को फुट्रेज समझ लेते हैं, जिससे वो उस पर पैर रखने लगते हैं, ऐसा करने पर क्लच और ब्रेक के पैड्स जल्द ही घिसने लग जाते हैं.
गियर बॉक्स पर न रखें हाथ
गियर बॉक्स पर हाथ रखना भले ही आपको सामान्य के जैसे लगता हो, लेकिन इससे आपकी कार को बहुत नुकसान हो सकता है. ट्रांसमिशन में शिफ्टिंग फॉक्स मौजूद होता है जो एक गियर से दूसरे गियर में शिफ्ट होने के लिए काम आता है. आप अगर गियर के ऊपर हाथ रखते हैं तो इससे शिफ्टिंग रेल्स नीचे की ओर दब सकता है और फिर गियर बॉक्स को नुकसान भी पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI