नई दिल्ली: देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. आज डीजल पेट्रोल से भी ज्यादा महंगा हो गया है. ऐसे में कारें चलाना महंगा साबित हो रहा है, ऊपर से रोड्स पर ट्रैफिक इतना ज्यादा है कि कार की माइलेज काफी कम आने लगी है. लेकिन दोस्तों यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनको फॉलो करके आप फ्यूल की बचत कर सकते हैं. आइये जानते हैं.


टायर्स में सही एयर प्रेशर रखें


सबसे जरूरी बात यह है कि अपनी कार के सभी टायर्स में हवा हफ्ते में दो बार जरूर चेक करें.. याद रहे टायर्स में हवा उतनी ही रखें जितनी कंपनी ने रेकमंड की है. कम हवा होने से टायर्स और इंजन दोनों पर भार पड़ता है जिसकी वजह से फ्यूल की खपत बढ़ जाती है और माइलेज कम मिलती है. टायर्स में नाइट्रोज हवा डलवाना भी काफी फायदेमंद रहता है.


RPM और गियर बदलें का सही तरीका


कार में गलत तरीके से गियर बदलने से गियरबॉक्स के साथ इंजन पर गलत प्रभाव पड़ता है. इतना ही नहीं गलत तरिके से लगाए गए गियर से फ्यूल की खपत बढ़ने लगती है और माइलेज कम आती है. राइड के दौरान  खुद ही बता देती है कि गियर बदलने का समय आ गया है. ध्यान रहे लोअर गियर में आने से बचने के लिए जबरदस्ती एक्सिलरेटर बिल्कुल ना दबाएं ऐसे में फ्यूल की खपत बढ़ जाएगी. इसके अलावा ड्राइविंग के दौरान RPM, 2000 से 2500 तक ही रखे ऐसा करने से फ्यूल की खपत कम होगी. इसके अलावा अगर आपकी कार में क्रूज़ कंट्रोल की सुविधा है तो हाइवे पर इसका इस्तेमाल जरूर करें.


स्पीड पर रखें ध्यान


अगर आप 40-50 kmph की रफ़्तार से किसी भी वाहन को चलाते हैं तो आपको बेस्ट माइलेज मिलती है. ऑटो एक्सपर्ट टूटू धवन भी इस बात पर जोर देते हैं अच्छी माइलेज के गाड़ी कम स्पीड में चलायें. गाड़ी में बेवजह रेस देने से इंजन के साथ फ्यूल पर भी पड़ता है. इसलिए अच्छी माइलेज चाइये तो आपको  की स्पीड 40-50 kmph रखें.


रेड लाइट पर करें ये काम


अगर 15 सेकंड से ज्यादा रुकना पड़े, तो इंजन बंद कर दें, ऐसा रेगुलर करने से आपको काफी फ्यूल की बचत कर सकते हैं. अक्सर देखने में आता है कि लोग रेड लाइट पर इंजन को बंद ही नहीं करते, जिसकी वजह से फ्यूल की खपत ज्यादा होती है.


ACऑन करते समय ऐसा न करें


कार में AC चलाते समय विंडो नीचे न करें. इससे बाहर की हवा कार के अन्दर आ जायेगी जिसकी वजह से केबिन को ठंडा करने के लिए AC पर ज्यादा लोड पड़ेगा और फ्यूल की खपत बढ़ जायेगी.


फालतू एक्सेसरीज निकाल दें


अक्सर देखने में मिलता है कि लोग अपने वाहन में जरूरत से ज्यादा एक्सेसरीज लगवा लेते हैं. ऐसा करने से वाहन का वजन बढ़ जाता है और ड्राइव के दौरान भी भारीपन लगता है, इसकी वजह से इंजन पर लोड पड़ता है और माइलेज में कमी आने लगती है. इतना ही नहीं गाड़ी स्मूथ भी नहीं चलती. इसलिए फालतू एक्सेसरिज लगवाना बंद करें.


यह भी पढ़ें 



सिर्फ 6999 रुपये देकर ले जाओ TVS की सबसे पॉपुलर बाइक, कंपनी ने फिर पेश किया ऑफर


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI