Electric Scooter Range tips and tricks: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. बढ़ते पेट्रोल की कीमतों की वजह से लोगों का झुकाव इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की ओर देखने को मिल रहा है, क्योंकि इन्हें चलाने में पेट्रोल वाले स्कूटर की की तुलना में काफी कम खर्च लगता है. हालांकि नार्मल स्कूटर की अपेक्षा थोड़ा महंगे होते है. इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बाद अक्सर लोग इसकी कम रेंज से परेशान रहते हैं. अगर आप भी अपने स्कूटर की कम रेंज से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए ही है, क्योंकि हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके अपने स्कूटर की रेंज को बढ़ा सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं.
ईको मोड में चलाएं
आपने देखा होगा कि इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता दावा करती हैं कि उनका स्कूटर मैक्सिमम कितना रेंज देने में सक्षम है. लेकिन आप जब खरीद कर ले जाते हैं तो वो रेंज नहीं मिल पाती है. दरअसल स्कूटर्स में कई राइडिंग मोड दिए गये होते हैं. उन्ही में से एक है ईको मोड. कंपनी इसी मोड पर स्कूटर्स को टेस्ट करती है जिससे ज्यादा रेंज मिल पाती है. अगर आप भी ईको मोड में चलाते हैं तो आपका स्कूटर अच्छी रेंज देगा. ज्यादा स्पीड में चलाने से बैटरी जल्दी से डिस्चार्ज होती है, और रेंज भी कम मिलती है. तो इस बात का ध्यान रखें और स्कूटर को ईको मोड में ही चलाये.
ओवरलोडिंग से बचें
सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की अपनी वेट लोडिंग कैपेसिटी होती है, जिसे कंपनी द्वारा तय किया गया होता है. अगर आप भी अपने स्कूटर पर ओवरलोडिंग करते हैं तो इससे बचें क्योंकि इसका सीधे प्रभाव स्कूटर की बैटरी पर पड़ता है और रेंज कम हो जाती है. कोशिश करें की कम से कम लोड पड़े, हो सके तो सिंगल ही चलाएं अच्छी रेंज मिलेगी.
रेड लाइट पर स्कूटर को करें बंद
अक्सर देखा गया है कि रेड लाइट पर लोग स्कूटर के इंजन पर ऑफ नहीं करते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि थोड़ी ही देर की बात है कहां बैटरी खत्म होगी, लेकिन ऐसा नहीं है अगर आप रेड लाइट पर कुछ सेकेण्ड या 2 मिनट के लिए रुकें तो अपने स्कूटर को ऑफ कर लें, इससे आपके स्कूटर की रेंज बढ़ जाएगी.
फास्ट चार्जर के इस्तेमाल से बचें
कंपनी इलेक्ट्रिक सकूटर में नार्मल चार्जर के साथ फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन देती है जिससे बचना चाहिए. क्योंकि फास्ट चार्जर जितनी जल्दी बैटरी को चार्ज करती उतना ही ज्यादा हीट भी कर देती है जिससे ब्लास्ट होने या आग लगने की संभावना बनी रहती है. तो इस बात का ख्याल रखें कि बहुत जरूरी हो तभी फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करें. नार्मल चार्जर से चार्ज की गयी बैटरी रेंज बढ़ा देगी.
टायर प्रेशर करवाएं चेक
पेट्रोल से चलने वाला स्कूटर हो या फिर इलेक्ट्रिक स्कूटर, टायर प्रेशर दोनों के लिए महत्वपूर्ण है. अगर टायर प्रेशर कम होगा तो इसका सीधे तौर पर असर रेंज पर पड़ेगा. इसलिए कम से कम सप्ताह में एक बार अपने स्कूटर का टायर प्रेशर जरूर चेक करवा लें, कंपनी द्वारा तय किये गये मानक के हिसाब से ही हवा डलवाएं. अगर ऐसा करते हैं तो आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज बढ़ जाएगी.
यह भी पढ़ें :- देखिए रिवर इंडी, ओला एस 1 प्रो, हीरो विडा वी1 प्रो, और बजाज चेतक में से कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर किस मामले में है बेहतर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI