Bike Mileage: आपकी बाइक अगर ज्यादा माइलेज नहीं दे रही है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. इन कारणों में से एक है मोटरसाइकिल की वॉशिंग न करना. जी हां अगर आप नियमित अंतराल पर अपनी बाइक की सफाई न करें तो बाइक का माइलेज कम हो सकता है. बाइक के कुछ ख़ास पार्ट्स की प्रॉपर सफाई करके माइलेज को काफी हद तक बढ़ाया जा सकता है. आइए जानते हैं इन पार्ट्स के बारे में.
एयर फिल्टर
- एयर फिल्टर अगर गंदा हो जाए तो इसमें से साफ हवा निकलकर इंजन तक नहीं पहुंचती है. ऐसा होने से इंजन अपनी पूरी क्षमता से काम नहीं कर पाता है
- कुछ ही समय में इंजन माइलेज देना बंद कर देता है. इसके बाद बार-बार बाइक में पेट्रोल भरवाना पड़ता है
चेन
- बाइक की चेन की ग्रीसिंग की जाती है ताकि यह ठीक रहे. लेकिन कुछ समय में ये ग्रीस गंदा हो जाता है.
- ग्रीस में जमी गंदगी को साफ न किया जाए तो चेन में गंदगी जमती जाती है और चेन टूटने का भी खतरा रहता है.
- गंदगी की वजह से चेन इंजन पर दबाव डालती है जिससे माइलेज कम हो जाता है.
टायर्स
- बाइक की माइलेज बढ़ाना चाहते हैं तो इसके टायर्स को भी साफ रखे.
- टायर्स पर कई बार काफी ज्यादा कीचड़ और गंदगी जमा हो जाती है. ऐसा होने इंजन पर दबाव पड़ने लगता है.
- लंबे समय तक टायर को साफ न करने से गंदगी के कारण मोटरसाइकिल के माइलेज पर असर दिखने लगता है.
चेन कवर और मड गार्ड
- मोटरसाइकिल के चेन कवर और मड गार्ड पर काफी ज्यादा गंदगी जमा हो जाती है.
- इनकी सफाई समय से करनी चाहिए. इससे इंजन पर दबाव नहीं पड़ता है और आपकी मोटरसाइकिल अच्छा-खासा माइलेज देती है.
यह भी पढ़ें:
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI