Car Driving Tips: बारिश में हो सकता है खतरनाक हादसा, विजिबिलिटी कम होने पर अपनाएं ये तरीके
Monsoon Car Tips: बारिश के मौसम में ड्राइविंग करना मुश्किल हो सकता है. कम विजिबिलिटी और गीली सड़कें दुर्घटना के जोखिम को बढ़ाती हैं. मानसून में गाड़ी चलाते वक्त सही तरह से ड्राइविंग करना जरूरी है.

Monsoon Car Driving Tips: भारत में बारिश का मौसम शुरू हो गया है. इस मौसम में ड्राइविंग करने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और अगर आप बारिश के मौसम में कुछ बातों का ख्याल न रखें तो ड्राइविंग करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है.
बारिश के मौसम में ज्यादातर लोगों को कम विजिबिलिटी की समस्या का सामना करना पड़ता है. कई बार तो ऐसा भी होता है कि सामने से आती हुई गाड़ी भी नहीं दिखती, तो कई बार दूसरे आपकी गाड़ी को अच्छी तरह नहीं देख पाते इस स्थिति में गाड़ी के टकराने का खतरा बढ़ जाता है. इसी के साथ गीली सड़कों की वजह से भी एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ जाता है. इसके लिए बारिश के मौसम में ड्राइविंग के वक्त कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
वाइपर को ठीक रखे
कार एक्सपर्ट्स की मानी जाए तो पुराने वाइपर ब्लेड को बदलना बहुत जरुरी है, नए वाइपर ब्लेड की वजह से विंडशील्ड पर पानी अच्छी तरह से साफ़ हो जाता है. इसी के साथ विंडशील्ड साफ रखने के लिए विंडशील्ड वॉशर फ्लूड का ही इस्तेमाल करना चाहिए. नहीं तो आपके वाइपर तो खराब हो ही सकते हैं, साथ ही आपकी विंडशील्ड पर भी इसका असर हो सकता है.
हेडलाइट्स और टेललाइट्स का ध्यान रखें
अगर आपकी हेडलाइट्स ठीक नहीं है तो उनका थ्रो कम हो जाएगा जिसकी वजह से ड्राइविंग करते समय सामने देखने में दिक्कत होती है. साथ ही टेललाइट्स को भी ठीक रखें ताकि पीछे से आने वाले को भी पता लग सके कि आपकी गाड़ी आगे चल रही है. गाड़ी में अगर फॉगलैंप्स हो तो बारीश के समय इनका इस्तेमाल जरूर करें.
टायर और ब्रेक का भी ध्यान रखें
बारिश के मौसम में टायर और ब्रेक का खासा ध्यान रखें. इस मौसम के शुरू होने से पहले ही चेक कर लें कि टायर के ट्रेड या ग्रिप की गहराई अच्छी हो इससे गाड़ी के फिसलने का खतरा कम हो जाता है. इसी के साथ ब्रेक पैड्स और डिस्क की भी जांच करा लें.
एंटी-फॉग स्प्रे एंड डिफॉगर
सभी शीशे और खासकर विंडशील्ड पर एंटी-फॉग स्प्रे का इस्तेमाल करें, ताकि अंदर ओस न जमे. साथ ही ओस को हटाने के लिए डिफॉगर का इस्तेमाल करें.
कम स्पीड पर ड्राइविंग करें
बारिश के मौसम में गाड़ी की स्पीड को कम रखें, क्योंकि बारिश में पहले ही वाहनों के फिसलने का खतरा रहता है और तेज स्पीड में यह खतरा और भी बढ़ जाता है. साथ ही अपना ध्यान रोड पर केंद्रित रख कर गाड़ी चलाएं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

