EV Tips: अब ईवी के रेंज की चिंता खत्म, इन आसान उपायों को अपनाकर बढ़ाएं अपने इलेक्ट्रिक कार की रेंज
बहुत से लोग जब कार गैरेज में खड़ी होती है तो वे उसे चार्ज नहीं करते हैं. लेकिन ऐसा करने पर अधिकांश ईवी की बैटरियां चार्ज होने के बाद धीरे-धीरे अपने आप डिस्चार्ज होने लगती हैं.
Electric Vehicles: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन अभी भी बहुत से लोग इसकी रेंज की चिंता के कारण इन्हें अपनाने से कतराते हैं. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे जरूरी टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी ईवी की रेंज बढ़ा सकते हैं.
आराम से चलायें गाड़ी
अधिक स्पीड में ड्राइविंग आपके ईवी की बैटरी को बहुत तेजी से खत्म कर देगी. इसलिए अधिक स्पीड में चलने के बजाए आराम से गाड़ी चलाने को ज्यादा प्राथमिकता दें.
इको मोड का करें उपयोग
जब भी संभव हो अपनी गति 60 मील प्रति घंटे से कम रखने का प्रयास करें, जिससे आपको रेंज बढ़ाने में मदद मिलेगी. जब आप अपनी गति 10 मील प्रति घंटे कम करते हैं 14% कम ऊर्जा की खपत होती है. यदि आपके ईवी में "इको" मोड है, तो इसका इस्तेमाल अधिक से अधिक करने का प्रयास करें.
री-जेनरेटिव ब्रेकिंग का करें उपयोग
अपने ईवी में री-जेनरेटिव ब्रेकिंग फ़ंक्शन को ऑन रखें, जिससे जब भी आप ब्रेक लगाएंगे तो गाड़ी की बैटरी चार्ज होती रहेगी, जिससे रेंज बढ़ाने में मदद मिलेगी.
हीटर का कम करें इस्तेमाल
ईवी के हीटर को चलाने से, खासतौर पर फुल ब्लास्ट पर, बैटरी की पॉवर बहुत जल्दी कम हो जाती है. सर्दियों में क्लाइमेट कंट्रोल को कम कर दें और इसके बजाय हीटेड सीटों या हीटेड स्टीयरिंग व्हील का इस्तेमाल करें.
कम इस्तेमाल करें एसी
हीटर की तरह, एयर कंडीशनिंग को चलाने से भी बैटरी तेजी से खर्च होती है. इसलिए जब भी संभव हो केवल पंखा चलाने का प्रयास करें. खिड़कियां खुली रखकर गाड़ी चलाना भी थोड़ा अच्छा विकल्प हो सकता है. हालांकि इससे एयरोडायनामिक्स पर कुछ असर जरूर पड़ेगा. गर्मी के महीनों में कार को चार्ज करते समय ही पहले से ठंडा कर लें ताकि बाद में एसी चलाने की आवश्यकता कम पड़े.
टायरों को रखें मेंटेन
टायरों में सही एयर प्रेशर न होने ईवी चलाने से न केवल इसकी ऊर्जा खपत बढ़ेगी, बल्कि समय से पहले टायर खराब हो सकते हैं. इसलिए एक साधारण टायर गेज का उपयोग करके हवा के दबाव को बार-बार जांचें. टायर प्रेशर कितना होना चाहिए यह आपकी गाड़ी में ड्राइवर की तरफ के दरवाज़े के फ्रेम पर चिपके स्टिकर पर लिखा होता है.
अनावश्यक सामान न रखें
किसी भी वाहन में वजन जितना कम होगा उसका माइलेज उतना ही अधिक होगा. इसके लिए अपनी गाड़ी से अनावश्यक सामान को बाहर निकाल दें, क्योंकि अतिरिक्त 100 पाउंड कार्गो ले जाने से वाहन की ऊर्जा खपत 1-2% बढ़ सकती है.
सही रास्ते का करें चुनाव
लंबी यात्रा पर निकलने से पहले सबसे कम दूरी वाले रास्ते का चुनाव करें, यदि संभव हो तो अधिक ऊबड़ खाबड़ या खड़ी ढलानों वाले रास्तों पर जाने से बचें.
समय समय पर करें चार्जिंग
बहुत से लोग जब कार गैरेज में खड़ी होती है तो वे उसे चार्ज नहीं करते हैं. लेकिन ऐसा करने पर अधिकांश ईवी की बैटरियां चार्ज होने के बाद धीरे-धीरे अपने आप डिस्चार्ज होने लगती हैं. इस लिए समय समय पर आपको अपनी ईवी को चार्ज करने की जरूरत होती है.