अगर गर्मी में कार को रखना है कूल, तो इन 5 बातों का हमेशा रखें ध्यान
अगर आप भी गर्मी में अपनी कार को कूल रखना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं
नई दिल्ली: गर्मी से तापमान लगातर बढ़ रहा है, दिन के समय तापमान इतना बढ़ जाता है कि घर से बाहर निकल पाना कठिन हो जाता है. ऐसे में लोग अपनी कार से ही बाहर निकलना पसंद करते हैं ताकि गर्मी से बचा जा सके, लेकिन गर्मी के मौसम में अगर आप अपनी कार को कूल और फिट रखना चाहते हैं तो उसके लिए जरूरी है अपनी कर की सही देखभाल करना. यहां हम आपको कुछ जरूरी बातों की जानकारी दे रहे हैं जो गर्मी में भी आपकी कार को फिट रखने में मदद करेंगे.
सर्विस सब पहले
गर्मी के इस मौसम में सबसे पहले आपको अपनी कार के AC की सर्विस जरूर करा लेनी चाहिये, और अगर AC ठीक से कूलिंग नहीं कर रहा है, तो इसकी गैस को चैक करा लें. इसके अलावा रेडिएटर को क्लीन करवा लेना भी बेहतर रहता है.ये सब होने के बाद AC बेहतर कुलिंग देगा साथ ही लाइफ भी बढ़ जायेगी. AC की सर्विस हमेशा ऑथराइज़्ड सर्विस सेंटर से ही करवानी बेहतर होती है.
कूलेंट जरूर चेक करें
गर्मी में कार जल्दी गर्म होती है, लेकिन कूलेंट की मदद से इंजन ठंडा रहता है, ऐसे में कार में कूलेंट की मात्रा एकदम सही होनी चाहिये. कूलेंट के कम होने से इंजन गर्म होकर बंद पड़ सकता है. आप कार में कूलेंट की एक्स्ट्रा बोतल रख सकते हैं.
रेडिएटर की सफाई है जरूरी
समय-समय पर रेडिएटर के साथ लगे फैन को भी चेक करें. कई बार फैन के न चलने पर गाड़ी गर्म होकर बंद पड़ जाएगी. इसलिए इसकी जांच बेहद जरूरी होती है.
इंजन ऑयल चेक करना न भूलें
कार के लिए इंजन ऑयल सबसे अहम होता है. इसलिए सर्विस के दौरान इंजन ऑयल बदलवा लेना सही रहता है. कई बार इंजन ऑयल सूख जाता है या फिर काला पड़ जाता है जिसकी वजह से चिकनापन कम हो जाता है, जिससे गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचता है और गाड़ी गर्म भी होने लगती है.
ऑयल फिल्टर
अगर का की सर्विस कराने जा रहे हैं तो इंजनऑयल चेंज कराते हैं समय ऑयल फ़िल्टर को भी बदलवा लेना बेहतर होता है. ऐसा करने से आपकी कार की सेहत अच्छी रहेगी.
यह भी पढ़ें