इस गर्मी में आप अपनी कार का ऐसे रखें ख्याल, पढ़ें कुछ खास टिप्स
गर्मियों में गाड़ी चलाते समय सनस्क्रीन लगाना, पोलराइज़्ड लेंस वाला सनग्लास पहनना, हमेशा अपने साथ पानी की बोतल रखना भी बहुत जरूरी है और साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि इंजन की स्पीड बहुत ज्यादा न हो.
Car Tips For Summer: देश में इस समय गर्मी का मौसम अपने चरम पर है और यह आपके और आपकी कार के लिए दिन के समय यात्रा करने के लिहाज से एक चुनौतीपूर्ण समय है. इसलिए इस रिकॉर्डतोड़ भयंकर गर्मी से निपटने के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है. आज हम आपको इस मौसम में आपको अपनी कार को ठंडा रखने के लिए कुछ आसान टिप्स के बारे में बताने वाले हैं.
छाया में करें पार्क
इस मौसम में अपनी कार को पार्क करने के लिए कुछ छाया ढूंढ़ना बहुत जरूरी है और जहां तक संभव हो, गाड़ी को सीधे धूप में पार्क करने से बचें, खासकर जब आप कहीं घूमने जा रहे हों. कार पार्क करते समय हमेशा कोई छायादार स्थान ढूंढ़ने की कोशिश करें और घर पर पार्क करते समय, कार को कवर से ढक कर रखें.
खिड़कियां खोलें
गर्म दिन में कार में बैठने पर बहुत ज्यादा गर्मी का एहसास होता है. इसलिए, गाड़ी के अंदर बैठते ही लोगों का पहला काम एसी को फुल पर चलाना होता है. हालांकि, इसके साथ ही आपको खिड़कियां भी खोलनी चाहिए और गर्म हवा को बाहर निकलने देना चाहिए. एयरकंडीशनर को एकदम से अधिकतम पर सेट न करें और आप फोन ऐप से केबिन को पहले से भी ठंडा कर सकते हैं क्योंकि आजकल की अधिकतर कारें कनेक्टेड कार तकनीक के साथ आती हैं.
सनरूफ को रखें बंद
अंदर की ओर सनरूफ को हमेशा सनरूफ ब्लाइंड से ढकें और इसे खुला न छोड़ें क्योंकि इससे और भी गर्मी बढ़ती है.
एसी सर्विस कराएं
अपनी कार के एसी की समय समय पर सर्विसिंग जरूर करवायें और यह गर्मियों से पहले जरूरी है.
टायर प्रेशर पर रखें नजर
अपने टायर और सही टायर प्रेशर पर नजर रखना भी बहुत जरूरी है और साथ ही लगातार जांच करते रहना भी जरूरी है. हर रोज यात्रा पर निकलने से पहले अपने टायर के प्रेशर की जांच करें और बेहतर एफिशिएंसी के लिए टायर का प्रेशर बहुत ज्यादा या बहुत कम न रखें.
समय पर कराएं सर्विसिंग
आपने कभी-कभी गर्मियों में कम कूलेंट लेवल की वजह से कारों को ज्यादा गरम होते हुए देखा होगा और इसलिए, कूलेंट लेवल को मेंटेन रखने के लिए समय पर सर्विसिंग जरूरी है. अपनी कार के लिए सही कूलेंट का इस्तेमाल करना भी जरूरी है. साथ ही, अपनी कार के अन्य फ्लूइड, इंजन ऑयल की भी जांच काराएं और समय पर सर्विसिंग करवाकर अपनी कार से बेहतर परफॉर्मेंस पाएं.ऽ
अन्य उपाय
गर्मियों में गाड़ी चलाते समय सनस्क्रीन लगाना, पोलराइज़्ड लेंस वाला सनग्लास पहनना, हमेशा अपने साथ पानी की बोतल रखना भी बहुत जरूरी है और साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि इंजन की स्पीड बहुत ज्यादा न हो या इंजन बहुत ज्यादा देर तक लगातार न चलाएं.
यह भी पढ़ें -
सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई महिंद्रा BE.05 EV, जानिए कैसा है इसका रोड प्रेजेंस?