Car Tips: ज्यादातर लोग कार के कुछ साल पुरानी हो जाने पर उसका उपयोग करने से बचते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कुछ लोगों को पुरानी कार चलाने का मन नहीं करता. लेकिन अगर कुछ चीजों में बदलाव किया जाए तो फिर सालों पुरानी कार (Old Car Care Tips) को भी नए जैसा बनाया जा सकता है. पुरानी कार को नई जैसी बनाने के लिए ये चार टिप्स बहुत काम आएंगे.


सीट कवर बदलें


कार में अक्सर सीट कवर खराब हो जाते हैं या फिर वह काफी गंदे हो जाते हैं. ऐसे में आप कार के सीट कवर को बदल सकते हैं ताकि कार एक नए लुक में दिखे. सीट कवर बदलने से ही कार काफी कुछ साफ लगने लग जाएगी.


लगाएं एंबिएंट लाइट


कार को नया लुक देने के लिए कुछ और भी बदलाव किए जा सकते हैं. पुरानी हो चुकी कार में एंबिएंट लाइट्स को भी लगाकर नया लुक देने में मदद मिल सकती है. कुछ साल पहले तक कंपनियों की ओर से कारों में एंबीएंट लाइट का फीचर नहीं किया जाता था. लेकिन अगर आप बाजार से अपनी कार में इस तरह की लाइट्स को लगवाते हैं, तो न सिर्फ इससे लुक बेहतर होगा बल्कि कार को लग्जरी फील भी मिलेगा.


टायरों की करें देखभाल


टायरों में हवा का सही प्रेशर होना बहुत जरूरी है. पुराने या खराब टायर हो जाए, तो उन्हें बदल दें. आप नए टायर को लगवा कर पुराने कार को बेहद शानदार लुक दे सकते हैं.


नए अलॉय व्हील्स लगवाएं


इंटीरियर के साथ ही एक्सटीरियर में भी छोटे-मोटे बदलाव करने से पुरानी कार को भी नया लुक दिया जा सकता है. इसके लिए पुराने हो चुके स्टील रिम की जगह कार में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स को लगवाया जा सकता है.


ये भी पढ़ें


Electric Cars: इन 5 इलेक्ट्रिक कारों के सामने पेट्रोल-CNG गाड़ियां भी फेल! रेंज और फीचर्स के फैन हैं लोग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI