कार चलाना सीखना जितना मुश्किल है, उससे भी ज्यादा मुश्किल काम एक गाड़ी को पार्क करना है. बड़े से बड़े ड्राइवर भी गाड़ी को मुश्किल जगहों पर पार्क करने में हिचकिचाते हैं. तंग जगह पर गाड़ी पार्क करते समय इसके टकराने का डर रहता है. हालांकि, कुछ आसान से टिप्स के जरिए आप भी कार पार्किंग में एक्सपर्ट बन सकते हैं. यहां हम आपके लिए ऐसे ही 5 टिप्स लेकर आए हैं.


1. पैरेलल पार्किंग स्लॉट ढूंढें
गाड़ी को धीरे-धीरे चलाएं और अपने लिए सही पार्किंग के लिए जगह ढूंढें. सबसे आसान नियम है कि पार्किंग की जगह आपकी गाड़ी की लंबाई से लगभग 4 फीट लंबी होनी चाहिए. इस दौरान अपनी गाड़ी का इंडिकेटर लगातार ऑन रखें. एक बार पार्किंग के लिए सही जगह मिलने के बाद आप गाड़ी रोक सकते हैं.


2. यहां से करें शुरुआत
पार्किंग के लिए गाड़ी कहां से घुमानी शुरू करें, यह भी बड़ा सवाल है. अगर गाड़ी पैरेलल पार्किंग (जहां गाड़ियां एक लाइन में, एक-दूसरे के आगे पीछे खड़ी होती हैं) में खड़ी कर रहे हैं, तो इस नियम को फॉलो करें. इस तरह से रुकें कि आपके वाहन का पिछला पहिया आगे की कार के पिछले बम्पर से मेल खाता हो. यह स्थान आपकी समानांतर पार्किंग शुरू करने के लिए एकदम सही होगा.


3. गाड़ी रिवर्स करें
गाड़ी रुकने के बाद अब रिवर्स लेना शुरू करें. अगर पार्किंग स्पॉट आपके बाईं तरफ है तो स्टीयरिंग व्हील को भी बाईं तरफ घुमाएं. अब अपने लेफ्ट साइड मिरर को देखते हुए धीरे-धीरे गाड़ी पीछे लें. जब आपके पीछे की पूरी कार लेफ्ट-विंग मिरर पर दिखाई दे तो आप रिवर्स करना बंद कर सकते हैं.


4. फिर से गाड़ी रिवर्स करें
अब अपने स्टीयरिंग व्हील को वापस सेंटर में लाएं और कार रिवर्स करें. इस बार अपने राइट ORVM में देखें और जब इसमें पीछे खड़ी कार का पिछला कोना दिख जाए तो स्टीयरिंग को पूरी तरह बाएं मोड़ें. जब तक कार समानांतर न हो जाए तब तक रिवर्स करते रहें


5. गैप को करें मेंटेन
अब जब आपने सही पैरेलल पोजिशन हासिल कर ली है तो सुनिश्चित करें कि कार ने आगे और पीछे दो फीट की दूरी छोड़ी है. इससे आपको गाड़ी बाहर निकालने में आसानी होगी. इसके अलावा, ऐसा करने से आपके आगे और पीछे खड़ी गाड़ियां भी आसानी से निकल पाएंगी.


यह भी पढ़ें: धूम मचाने आई 200 KM चलने वाली सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 2 घंटे में होगी फुल चार्ज, कीमत बस इतनी


यह भी पढ़ें: सालों-साल चलेंगे आपकी गाड़ी के टायर, इन 5 टिप्स से बच जाएगा हजारों का खर्चा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI