Pay Traffic Challan Online: अगर आप वाहन लेकर सड़क पर चल रहे हैं तो जाहिर है कि जाने या अनजाने में आपसे कभी न कभी यातायात नियमों (Traffic Rules) का उल्लंघन जरूर ही हुआ होगा और अगर उन्हें लेकर आपका ट्रैफिक चालान कटा है तो आज हम आपको उससे छुटकारा पाने का तरीका बताने वाले हैं. यानी आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने वाहन का चालान (Traffic Challan) कैसे भर सकते हैं.


कैसे भरें ट्रैफिक चालान



  • https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाएं.

  • अपने चालान से जुड़ी जरूरी जानकारी भरें.

  • कैपचा भरें और गैट डिटेल पर क्लिक कर दें.

  • अब आपके सामने नए पेज पर आपके चालान की जानकारी खुल जाएगी.

  • जिस भी चालान का भुगतान करना है, उसे चुनें.

  • चालान के साथ ही उसके ऑनलाइन भुगतान के लिए विकल्प होगा, वह विकल्प चुनें.

  • यहां से आपको भुगतान से जुड़ी जानकारी भरनी होगी.

  • उसके बाद भुगतान को कंफर्म कर दें.

  • आपका चालान भरा जाएगा.


दिल्ली पुलिस के चालान
दिल्ली पुलिस द्वारा काटे गए चालान को आप https://delhitrafficpolice.nic.in/notice/pay-notice/ पर जाकर चेक कर सकते हैं. अगर चालान कटा है तो आप उसे भी ऐसे ही भर सकते हैं और उससे छुटकारा पा सकते हैं.


अगर पुलिस ने गलत चालान काट दिया है तो क्या करें?
अगर ट्रैफिक पुलिस ने आपका गलत चालान काटा है तो इसके लिए आप ट्रैफिक पुलिस सेल से संपर्क कर सकते हैं. यहां आप संबंधित अधिकारी से बात करने अपना पक्ष रख सकते हैं और वह आपके तर्क से संतुष्ट होते हैं, तो आपको चालान रद्द कर दिया जाएगा. इसके अलावा आप अगर वहां से काम नहीं बनता है तो आपके पास कोर्ट में चालान को चैलेंज करने का भी विकल्प होता है.


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI