How To Know e-Challan Status: चाहे आपने जानबूझकर किसी यातायात नियम का उल्लंघन किया हो या फिर आपसे अनजाने में किसी यातायात नियमों का उल्लंघन हुआ हो, अगर आप सड़क पर वाहन लेकर निकलते हैं तो कभी ना कभी आपका चालान जरूर ही कटा होगा. हालांकि, अगर आपका कभी चालान नहीं कटा है तो यह बहुत अच्छी बात है लेकिन अगर आप यह नहीं जानते कि आपका चालान कटा है या नहीं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप यह कैसे पता कर सकते हैं कि आपका चालान कटा है या नहीं.
कैसे पता करें चालान कटा या नहीं?
https://echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं और चेक चालान स्टेटस का विकल्प चुनें. इसके बाद आपको स्क्रीन पर चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL) के ऑप्शन मिलेंगे. यहां वाहन नंबर के ऑप्शन को चुनें और जरूरी जानकारी भरते हुए ‘Get Detail’ पर क्लिक कर दें. अगर आपको चालान कटा होता तो उसका जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी और अगर नहीं कटा होगा तो भी आपको पता चल जाएगा कि आपका कोई चालान पेंडिंग नहीं है.
यह भी पढ़ें- Top Affordable MPV Cars: कम बजट में बड़े परिवारों के लिए बेस्ट कारें, एक साथ सफर कर सकते हैं 7 लोग
कैसे भरें ट्रैफिक चालान?
https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाएं और अपने चालान से जुड़ी जरूरी जानकारी तथा कैप्चा भरें. इसके बाद गैट डिटेल पर क्लिक कर दें. अब आपके सामने नए पेज पर आपके चालान की जानकारी खुल जाएगी. जिस चालान का भी भुगतान करना है, उसके साथ ही आपको ऑनलाइन भुगतान के लिए विकल्प मिलेगा, वह विकल्प चुनें. यहां भुगतान से जुड़ी जानकारी भरें और कंफर्म कर दें. आपका चालान भरा जाएगा.
यह भी पढ़ें- Goodbye 2021 : ये हैं 2021 में लॉन्च हुईं 10 लाख रुपये तक की रेंज वाली शानदार कार, फीचर्स और परफॉर्मेंस में दमदार
गलत चालान कटने पर क्या करें?
अगर ट्रैफिक पुलिस ने आपका गलत चालान काटा है तो इसके लिए आप ट्रैफिक पुलिस सेल से संपर्क कर सकते हैं. यहां आप संबंधित अधिकारी से बात करने अपना पक्ष रख सकते हैं और वह आपके तर्क से संतुष्ट होते हैं, तो आपको चालान रद्द कर दिया जाएगा. इसके अलावा आप अगर वहां से काम नहीं बनता है तो आपके पास कोर्ट में चालान को चैलेंज करने का भी विकल्प होता है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI