Traffic Challan: कैसे भरें कार और मोटरसाइकिल का ऑनलाइन चालान? ये है आसान तरीका
How To Pay Traffic Challan Online: अगर आप कार, मोटरसाइकिल या स्कूटर से चलते हैं तो कभी न कभी आपका यातायात चालान कटा ही होगा और, अगर नहीं कटा है तो यह बहुत अच्छी बात है.
How To Pay Car, Bike Challan Online: अगर आप कार, मोटरसाइकिल या स्कूटर से चलते हैं, तो कभी न कभी आपका यातायात चालान कटा ही होगा और अगर नहीं कटा है तो यह बहुत अच्छी बात है. लेकिन, अगर चालान कटा है या आपको जानकारी नहीं है कि आपका चालान कटा है या नहीं, तो आज हम इससे जुड़ी जरूरी जानकारी देने वाले हैं. सबसे पहले हम आपको बताएंगे कि चालान कटा है या नहीं, यह कैसे जानें. फिर हम आपको बताएंगे कि अगर गलत चालान कटा है तो आपको क्या करना चाहिए और अंत में आपको बताएंगे कि आप अपने चालान का ऑनलाइन भुगतान कैसे कर सकते हैं.
चालान कटा या नहीं, कैसे पता करें?
- https://echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- चेक चालान स्टेटस का विकल्प चुनें.
- आपको चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL) का ऑप्शन मिलेगा.
- वाहन नंबर का ऑप्शन चुनें.
- मांगी गई जरूरी जानकारी भरें और ‘Get Detail’ पर क्लिक कर दें.
- अब चालान का स्टेटस सामने आ जाएगा.
यह भी पढ़ें: MPV In India: इस साल आने वाली हैं ये एमपीवी, 7 सीटर के साथ ये हो सकती है शुरूआती कीमत
गलत चालान कटा है तो क्या करें?
अगर ट्रैफिक पुलिस ने आपका गलत चालान काटा है तो इसके लिए आप ट्रैफिक पुलिस सेल से संपर्क कर सकते हैं. यहां आप संबंधित अधिकारी से बात करने अपना पक्ष रख सकते हैं और वह आपके तर्क से संतुष्ट होते हैं, तो आपको चालान रद्द कर दिया जाएगा. इसके अलावा आप अगर वहां से काम नहीं बनता है तो आपके पास कोर्ट में चालान को चैलेंज करने का भी विकल्प होता है.
यह भी पढ़ें: 7 Seater SUV: भारत में ये हैं 7 सीटर वाली लग्जरी SUV, टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा तक
ट्रैफिक चालान ऑनलाइन कैसे भरें?
- https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाएं.
- चालान से जुड़ी जरूरी जानकारी और कैप्चा भरें और गैट डिटेल पर क्लिक करें
- नया पेज खुलेगा, जिसपर चालान की जानकारी होगी.
- जिस चालान का भुगतान करना है, उसे तलाशें.
- चालान के साथ ही ऑनलाइन भुगतान का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
- भुगतान से जुड़ी जानकारी भरें.
- भुगतान को कंफर्म करें.
- अब आपका ऑनलाइन चालान भरा गया.