Car Care Tips: कार में जंग लगने से कैसे बचाएं? बारिश में भीगने से हो सकता है नुकसान
How To Protect Your Car From Rust: गाड़ी को जंग लगने से बचाए रखना बहुत जरूरी है.बारिश का मौसम शुरू हो रहा है और इस मौसम में सबसे ज्यादा नमी होती है. इस वजह से जंग लगने की आशंका बढ़ जाती है.
Protect Your Car From Rust: कार खरीदने के साथ ही उसे ठीक स्थिति में रखना भी एक बड़ी जिम्मेदारी होती है. बारिश के मौसम में कार का रखरखाव करना और भी जरूरी हो जाता है, क्योंकि इस मौसम में गाड़ी के बारिश में भीगने की वजह से जंग भी लग सकती है. कार के लिए जंग उसके दुश्मन की तरह है. जंग लग जाने कार दिखने में भद्दी तो लगती ही है, साथ ही जंग गाड़ी के स्ट्रक्चर को भी खराब करती जाती है.
कैसे लगती है कार में जंग?
कार की स्टील बॉडी पर जंग लगने की काफी आशंका रहती है. किसी भी स्टील बॉडी में जंग लगने की स्थिति तब पैदा होती है, जब लोहे से बनी चीजें ऑक्सीजन और नमी दोनों के साथ संपर्क में आती हैं. बारिश के बाद मौसम में काफी नमी हो जाती है, जिसके चलते कार में जंग भी लग सकती है.
क्या कार के लिए Rust Proofing जरूरी है?
कार को जंग लगने से बचाने के लिए रस्ट प्रूफिंग करना जरूरी है या नहीं. ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने समय के लिए कार को अपने प्रयोग में लाने वाले हैं. अगर आप वारंटी पीरियड से भी ज्यादा समय तक कार का इस्तेमाल करने वाले हैं, तो रस्ट प्रूफिंग कराना जरूरी है.
इसके साथ ही आपके कार की आस-पास की स्थिति, मौसम, इन सभी चीजों को देखते हुए भी रस्ट प्रूफिंग कराई जाती है. मौसम में जितनी ज्यादा नमी होगी, कार में जंग लगने की आशंका उतनी ही प्रबल होगी.
कार को जंग लगने से कैसे बचाएं?
कार को जंग लगने से बचाने के लिए रस्ट प्रूफिंग के साथ ही कुछ और भी जरूरी बातों का ख्याल रखना चाहिए. तो चलिए जानते हैं कि कार को किस तरीके से जंग से सुरक्षित रखा जा सकता है.
नियमित समय से कार धोएं
कार को समय-सम पर धोने से गाड़ी को लगी गंदगी को साफ किया जा सकता है. गाड़ी के नीचे के हिस्से पर जंग लगने की आशंका ज्यादा रहती है. इसके लिए गाड़ी के नीचे के हिस्से पर साफ-सफाई का ज्यादा ध्यान देना चाहिए.
जंग लगते ही करें समाधान
अगर कार में जंग लगना शुरू हो रही है, तो शुरुआत में इसे ठीक करने की जरूरत है. अगर शुरुआत में ही इसकी जांच कर ली जाएगी, तो पूरी गाड़ी में जंग लगने से बचाई जा सकती है. कार की सतर पर लगी जंग को प्राइमर, कोटिंग और पेंट करके बचाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
Upcoming Cars: इस जुलाई लॉन्च होंगी कई धाकड़ कारें, Mercedes-BYD-BMW के मॉडल शामिल