Car Driving in Winters: सर्दियों में कार चलाते समय शीशों पर अंदर की तरफ से भाप जमने लगती है. जिसकी वजह से कार चलाने में काफी परेशानी होती है, साथ ही किसी भी तरह के हादसे की आशंका बढ़ जाती है. इससे बचने के लिए हम आपको कुछ आसान से उपाय बताने जा रहे हैं. ताकि आगे से आप इस परेशानी से बच सकें.
इसलिए जमती है भाप
कार के शीशों पर भाप जमने का मुख्य कारण, कार के अंदर और बाहर के तापमान में अंतर होना है. आपने नोटिस किया होगा, जब कार कहीं खड़ी होती है और खाली होती है. तब अंदर की तरफ से शीशे साफ़ होते हैं, लेकिन जब कार में यात्री सवार होते हैं, तो कार के शीशों में अंदर की तरफ से भाप जमने लगती है. दरअसल यात्रियों के सवार होने के बाद कार के अंदर के तापमान में वृद्धि हो जाती है.
दुर्घटना की आशंका
शीशे पर भाप का जमना यात्रा के समय सीधे-सीधे खतरे को निमंत्रण देने जैसा है. क्योंकि इसके कारण कार चलाने वाला रास्ता ठीक से नहीं देख पाता. जिससे कोई भी अनहोनी हो सकती है.
शीशों को थोड़ा खुला रखें
सर्दियों में कार से कहीं भी आते-जाते समय शीशों को थोड़ा सा खुला रखकर, इस परेशानी से बचा जा सकता है. इससे कार के अंदर और बाहर का तापमान बराबर बना रहेगा और शीशों पर भाप नहीं जमेगी.
एसी या ब्लोअर का कर सकते हैं प्रयोग
नॉर्मली सर्दियों में कार चलाते वक्त एसी का प्रयोग कम ही लोग करते हैं. लेकिन सर्दियों में एसी चलाने से एसी वेंट में जमने वाली फंगस से भी बचा जा सकता है. इसके अलावा अगर आप एसी का प्रयोग नहीं करना चाहते, तो ब्लोअर का प्रयोग कर सकते हैं. इससे कार के माइलेज पर भी कोई खर्च नहीं पड़ता और विंडशिल पर जमने वाली भाप से भी छुटकारा मिल जाता है. साथ ही कार का केबिन भी गर्म बना रहता है, जिससे ड्राइविंग में भी थोड़ी सहूलियत हो जाती है.
यह भी पढ़ें - Hyundai Creta CNG: सीएनजी वेरिएंट में जल्द लॉन्च हो सकती है हुंडई क्रेटा, इन कारों से होगा मुकाबला
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI