नई दिल्ली: हर तरफ कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस वायरस ने हमारे के लिए समस्याएं पैदा कर दी हैं. ऐसे में सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है. सावधानी बरतते हुए हम खुद को इस वायरस से बचा सकते हैं.
वैसे तो लॉकडाउन के तहत कहीं बाहर नहीं जाना चाहिए लेकिन अगर आप को इमरजेंसी में कार से बाहर जाना पड़ जाए तो कार को पहले साफ सुथरा कर लेना चाहिए. कार को साफ करने के आपको टिप्स बता रहे हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं.
1. इसकी शुरुआत सबसे पहले आप से ही शुरू होती है. कार साफ करने से पहले आपको खुद साफ सुथरा होना पड़ेगा. कार साफ करने से पहले आपको अपने हाथ सैनिटाइजर से साफ करने चाहिए. अपनी आखों, नाक और मुंह को अच्छी तरह साफ करना चाहिए.
2. इससे पहले कि आप अपनी कार में बैठें ये सुनिश्चित करें कि आपकी कार वायरस से मुक्त हो. कार की सफाई करने से पहले दस्ताने पहनें फिर कार की सफाई शुरू करें.
3. कार की सफाई की एल्कोहल युक्त सैनिटाइज से बाहरी तरफ से करें जैसे हैंडल, क्योंकि हैंडल को लोग ज्यादा छूते हैं. इसके बाद कार की चाबी को अच्छी तरह साफ करें.
4. इसके बाद कार के अंदरूनी हिस्से को साफ करें जिसे आप हर दिन छूते हैं या ज्यादा छूते हैं जैसे स्टीयरिंग, हैंडल. साथ ही शीशे, बॉक्स को भी अच्छी तरह साफ करें.
5. याद रखें एल्कोहल आपकी कार को नुकसान नहीं पहुंचाता है बल्कि इससे इंटीरियर को मजबूती मिलती है. हालांकि इसे हार्ड स्क्रब से साफ ना करें. सफाई के दौरान सॉफ्ट स्क्रब का इस्तेमाल करें.
6. यात्रा करते समय सबसे महत्वपूर्ण होता है आप जरूरी सामान अपने साथ रखें जैसे सैनिटाइजर और टीशू बॉक्स
7. अपनी कार किसी दूसरे को भी चलाने के लिए देने से बचें. यहां तक की अपने परिवार के सदस्यों को भी नहीं. साथ ही किसी अनजान को गाड़ी में बैठाने से परहेज करें.
8. अपनी कार को भीड़ भाड़ वाले इलाके में ले जाने से बचें और फ्यूल पंप पर फ्यूल भरवाते समय दूरी बनाए रखें साथ ही एहतियात के तौर पर मास्क पहनें.
ये भी पढ़ें
Coronavirus: चीन की ये कंपनी ड्रोन से ग्राहकों तक पहुंचाएगी कार की चाबी, ऐसे हो रही बुकिंग
नई Hyundai i20 आ रही है 5 बड़े बदलावों के साथ, मारुति की इस कार से होगा मुकाबला
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI