Tips: अपनी पुरानी का बेचते समय इन जरूरी बातों का रखें ध्यान, मिलेगी बेस्ट वैल्यू
कोरोना काल में कई लोग अपनी पुरानी कार को बेचने की प्लानिंग कर रहे हैं. अगर आप भी उनमें शामिल हैं तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा, इससे कार की बेस्ट वैल्यू मिल सकेगी.
![Tips: अपनी पुरानी का बेचते समय इन जरूरी बातों का रखें ध्यान, मिलेगी बेस्ट वैल्यू How to sell your old car and get best value all know these important tips Tips: अपनी पुरानी का बेचते समय इन जरूरी बातों का रखें ध्यान, मिलेगी बेस्ट वैल्यू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/26/6874b90b646e627e59613dfed0ca97fd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अगर आप अपनी पुरानी कार (used car) बेचने की सोच रहे हैं और आप यह चाहते हैं कि आपको आपकी कार की बेस्ट वैल्यू मिले तो यहां हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन टिप्स की जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं. कार बेचने से पहले आपको थोड़ा कुछ होम वर्क भी करना होगा. आइए जानते हैं अपनी पुरानी कार बेचते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
सबसे पहले अपनी कार की मार्केट वैल्यू जानें
जब भी आप अपनी कार बेचने की तैयारी करें तो उससे पहले अगर आप अपनी कार की रीसेल वैल्यू का पता लगवा लें तो आपको आसानी होगी, साथ ही आपको यह अंदाज लग जाएगा कि कार की डिमांड कितनी रखनी है. इसके लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं, डीलर से बात कर सकते हैं. इसके लिए आप तीन से चार डीलर्स से बात करें.
साफ-सुथरी होनी जरूरी है कार
आपकी कार जितनी साफ-सुथरी होगी और अच्छी कंडीशन में होगी, आपको उसकी वैल्यू उतनी ही अच्छी मिलेगी. इसलिए कार को किसी को दिखाने से पहले उसकी अच्छे से वाशिंग और सफाई कर लें. बेहतर होगा यदि आप कार की वाशिंग किसी सर्विस सेंटर से करा लें.
कीमत बढ़ाकर ही बताएं
आपकी कार की जितनी मार्किट वैल्यू या रीसेल वैल्यू है, आपको उस कीमत से करीब 10 से 15 हजार रुपये बढ़ाकर ही बताने चाहिए, क्योंकि मोल भाव करने के बाद दाम कम करने पड़ते हैं. फिक्स दाम पर कार बेचने से बचें
ऐड देना होगा फायदेमंद
अगर आप कार बेचने के लिए अगर एड निकलवा रहे हैं तो ध्यान दें कि विज्ञापन के लिए कार की बेहतर क्वालिटी वाली फोटो होनी चाहिए, इससे इम्प्रेशन अच्छा पड़ता है और कार के अच्छी प्राइस भी मिलती है.
गाड़ी के हों पूरे पेपर्स
जब भी किसी को कार दिखाने/बेचनें जा रहे हों, तो कार के पूरे पेपर्स साथ रखें ताकि सामने वाले को आप पर पूरा विश्वास हो सकें. आप सर्विस रिकॉर्ड्स, टायर और बैटरी की वारंदी की रसीदें भी संभालकर रखें. इसके बाद ही कार बेचने निकलें. जब डील तय कर रहे हो तो मोल-भाव उचित करें लेकिन ज्यादा से ज्यादा पैसा ऐंठने की जुगाड़ में न रहें. आप पेमेंट चेक या कैश किसी भी तरह से ले सकते है. अगर आपको पेमेंट चेक से मिल रही है तो चेक क्लियर होने पर ही गाड़ी के सारे पेपर्स दें.
ये भी पढ़ें
Car Tips: कार के टायर्स की करें ऐसे केयर, कभी नहीं बढ़ेगा दुर्घटना का खतरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)