Bike Starting Mode: बाइक को चलाने के लिए उसके इंजन को स्टार्ट करना सबसे जरूरी है. बाइक स्टार्ट करने के दो तरीके होते हैं. पहले मोटरसाइकिल को केवल किक मारकर ही स्टार्ट किया जाता था. लेकिन, बाद में बाइक को शुरू करने का इलेक्ट्रिक फीचर भी आ गया. अब बाइक को किक मारकर और इलेक्ट्रिक स्टार्ट दोनों तरीकों से किया जा सकता है.
किक वाली बाइक शुरू करने के लिए पहले मोटरसाइकिल के लीवर पर किक मारी जाती है, जिससे इंजन का फ्यूल शुरू हो जाता है और बाइक स्टार्ट हो जाती है. वहीं बाइक को इलेक्ट्रिक स्टार्ट करने के लिए इलेक्ट्रिक करंट का इस्तेमाल होता है. वायरिंग के जरिए इलेक्ट्रिक स्टार्ट से बाइक को शुरू किया जाता है, जिससे इंजन स्टार्ट हो जाता है और बाइक चालू हो जाती है.
किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट बाइक में कौन बेहतर?
किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट दोनों तरह की बाइक के अपने-अपने फायदे और नुकसान हैं. कहीं किक स्टार्ट बाइक ज्यादा कारगर साबित होती है, तो कहीं इलेक्ट्रिक स्टार्ट बाइक. चलिए जानते हैं दोनों तरह की बाइक के फायदे और नुकसान क्या-क्या हैं और दोनों तरह की स्टार्टिंग मोड में कौन-सा ज्यादा बेहतर है.
किक स्टार्ट बाइक के फायदे
किक मारकर शुरू होने वाली बाइक में बहुत ही कम मेंटेनेंस की जरूरत होती है. बारिश के दिनों में इस तरह की बाइक में खराबी की आशंका कम ही रहती है. बारिश के मौसम में किक स्टार्ट बाइक पर भरोसा किया जा सकता है, क्योंकि ये इस मौसम में भी बंद नहीं पड़तीं. साथ ही इलेक्ट्रिक स्टार्ट बाइक की तुलना में ये बाइक कुछ सस्ती होती हैं. वहीं ये बाइक इलेक्ट्रिक बाइक की तुलना में हल्की भी होती हैं, क्योंकि इनमें छोटी मोटर का इस्तेमाल किया जाता है.
सेल्फ-स्टार्ट बाइक के फायदे
इलेक्ट्रिक स्टार्ट बाइक को सेल्फ-स्टार्ट बाइक भी कहते हैं. इस बाइक को स्टार्ट करना किक स्टार्ट बाइक की तुलना में आसान होता है. खड़ी पहाड़ी क्षेत्रों में भी इस बाइक को आसानी से चालू किया जा सकता है. कभी-कभी किक स्टार्ट बाइक को शुरू करने में समय लग जाता है. वहीं जरूरत के समय इलेक्ट्रिक स्टार्ट से बाइक केवल एक स्विच में शुरू हो जाती है.
किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट मोड से नुकसान
किक से स्टार्ट होने वाली बाइक को शुरू करने में ज्यादा मेहनत लगती है. वहीं किक मारते वक्त पैर में झटका भी लगा सकता है. वहीं सर्दी के मौसम में बाइक को किक मारकर शुरू करना और भी मुश्किल टास्क हो जाता है. वहीं इलेक्ट्रिक स्टार्ट बाइक में बारिश के मौसम में शुरू करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं काफी ठंडी जगहों पर इलेक्ट्रिक स्टार्ट बाइक में बैटरी फ्रीज हो जाती है.
ये भी पढ़ें
BMW New Bike: बीएमडब्ल्यू की ये धमाकेदार बाइक भारत में हुई लॉन्च, रेस ट्रैक पर मचाएगी धमाल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI