सर्दियों का मौसम शुरु होने वाला है इस मौसम में अगर कार का ख्याल न रखा जाए तो ये कहीं धोखा दे सकती है. दरअसल ठंड आते ही कार में कई तरह की दिक्कत आने लगती हैं. जैसे कभी कार स्टार्ट नहीं होती, कभी पिकअप में परेशानी होने लगेगी, कभी हॉर्न ठीक से काम नहीं करता तो कभी लाइट्स डिम होने लगती है. लेकिन अगर आप मौसम से हिसाब से अपने कार के रख-रखाव का तरीका भी बदलते रहें तो ऐसी परेशानियों से बचा जा सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसी बीतें बताएंगे और साथ ही देंगे कुछ बड़े काम की टिप्स. जिससे आप अपनी कार में होने वाली परेशानियों से बच सकते हैं.


1- सबसे जरूरी है कार की सर्विस


कोई भी मौसम हो अगर आप अपनी कार सर्विस समय पर करवाते हैं तो बहुत सी परेशानियों से बच सकते हैं. ठंड में अक्सर जब ऑफिस के लिए निकलो और कार स्टार्ट न हो तो आप समझ सकते हैं कितना गुस्सा आता है. ये परेशानी उन लोगों को सबसे ज्यादा होती है जो ठीक से कार की सर्विस नहीं करवाते. अगर आप सर्दियों में कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं तो कार की सर्विस जरूर करवा लें.


2- बैटरी का रखें विशेष ख्याल


लाइट्स और होर्न का ठीक होना भी सर्दियों के लिए बहुत जरूरी हैं. ठंड शुरु होते ही आपको अपनी कार की बैटरी जरूर चेक करवा लेनी चाहिए. अगर बैटरी 3 साल से ज्यादा पुरानी है तो उसे बदलवा लें. कही कहीं सफर करते वक्त कार की लाइट्स डिम हो गईं हो या फिर हॉर्न बजाते समय आवाज ठीक तरह से नहीं आ रही है तो इसका मतलब है कि बैटरी खराब होना शुरू हो गई है. आप इसे खुद भी चेक कर सकते हैं. बैटरी के टर्मिनल पर सफेद-पीला पाउडर जैसा जमा हो तो उसे गर्म पानी और किसी हार्ड ब्रश से साफ कर लें.


3- जरूरी है टायर्स की देखभाल


वैसे तो आपको कार के टायर्स का हमेशा ध्यान रखना चाहिए. लेकिन सर्दियों के मौसम में खास ख्याल रखने की जरूरत है. ठंड में अगर टायरों में हवा का प्रेशर कम है तो गाड़ी के फिसलने का डर ज्यादा रहता है. सर्दियों में सड़क पर होने वाली नमी से ऐसा ज्यादा होता है. इसलिए लंबी दूरी पर जाने से पहले टायर्स जरूर चेक करवा लें. अगर टायर में कही क्रैक हो, ज्यादा घिस गए हों तो बदलवा लेने चाहिए.


4- इलेक्ट्रिकल सिस्टम भी चेक कर लें


सर्दियों में कई बार स्पार्क प्लग की वजह से भी कार स्टार्ट नहीं होती. इसलिए ठंड में कार का इलेक्ट्रिकल सिस्टम जैसे स्पार्क प्लग, लाइटिंग और वायरिंग को चेक करवा लें. स्पार्क प्लग की मदद से लंबे समय तक कार का इंजन चालू रखता है. सर्दियों में कार की लाइट्स का भी ख्याल रखें अगर आपको लग रहा है कि हेडलाइट्स और फॉग लाइट्स सही से काम नहीं कर रहीं तो इनकी वायरिंग की जांच करवाएं या फिर इन्हें तुरंत बदलवा लें.


5- कूलेंट को चेक करते रहें


कार के कूलेंट को एंटीफ्रिद कहते हैं. सर्दियों के मौसम में कूलेंट का सही काम करना भी जरूरी है. ठंड में ये आपके इंजन को फ्रीज होने से बचाता है. कूलेंट का काम सिर्फ यह नहीं होता कि वह गर्म इंजन को ठंडा करता है बल्कि इंजन को नॉर्मल तापमान में रखता है. इसलिए किसी भी मौसम में कूलेंट का सही से काम करना जरुरी है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI