Car Clutch Safe Use: अगर आपके पास कार है, तो आपको कार के बारे में कुछ जरूरी बाते ने मालूम होनी चाहिए. ताकि जब कभी आपकी कार से ऐसे संकेत मिलने लगे, तो आप पहले ही सतर्क हो जाएं. नहीं तो आपकी जेब का बजट बिगड़ सकता है. साथ ही अगर आप शुरू से ही कुछ बातों का ध्यान रखते हैं, तो आप इस नुकसान से बच भी सकते हैं.


ऊंचाई पर जाने में दिक्कत


जब भी आप कही आते जाते हों और आपकी कार ऊंचाई जैसी जगह पर चढ़ने में प्रॉब्लम करने लगे, तो इस इशारे को इग्नोर न करें. ये क्लच प्लेट ख़राब होने का संकेत है. इसलिए कार चलते समय सावधानी बरतना जरूरी है.


गियर शिफ्ट में परेशानी


जब आपकी कार के क्लच प्लेट ख़राब होने लगते हैं, तो कार चलते वक्त बीच बीच में झटके लगने लगते हैं. साथ ही अगर तीसरे या चौथे गियर को शिफ्ट करते समय दिक्कत होने लगती है. ये क्लच प्लेट में परेशानी का संकेत है.


पिकअप कम हो जाना


अगर आप कार ड्राइव करते वक्त, अपनी कार का पिकअप पहले की तुलना में कम लग रहा है. तो आप समझ जाइये की कार की क्लच प्लेट में गड़बड़ी शुरू हो चुकी है. ऐसा किन वजहों से होता है, इसके बारे में हम आपको आगे बताने जा रहे हैं. ताकि आप सावधानी बरतकर इस परेशानी से बच सकें.


आराम से बदलें गियर 


जब भी आप कार ड्राइव कर रहे हों, तो गियर बदलने में जल्दबाजी न दिखाएं. काफी लोग जल्दी-जल्दी सारे गियर डालते चले जाते हैं. जिससे इंजन पर दबाव बढ़ जाता है और इसका सीधा असर क्लच प्लेट पर पड़ता है. इससे बचना चाहिए.


क्लच पर पैर न रखें


कई बार लोग क्लच पर पैर रखकर कार ड्राइव करते हुए भी देखे जा सकते हैं. इस तरह कार चलाने से क्लच प्लेट को नुकसान होता है. जो लोग ऐसे ड्राइव करते हैं. उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती या कभी भी ब्रेक लगाने की स्थिति के लिए खुद को तैयार रखने के लिए ऐसा करते हैं.


यह भी पढ़ें- पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, ईवी और हाइब्रिड, जानें किस कार की क्या होती है खासियत?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI