How To Use Airbags: लोग कार खरीदने के साथ ही गाड़ी में सबसे पहले सुरक्षा के इंतजाम के बारे में जानना चाहते हैं. आज के समय में सभी नई कारों में सेफ्टी फीचर को लेकर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. नई कारों में ज्यादातर सेफ्टी फीचर के तौर पर एयरबैग का इस्तेमाल किया जाता है. ये एयरबैग किसी भी सड़क दुर्घटना के दौरान लोगों को सुरक्षित रखने का काम करते हैं.


एयरबैग्स कैसे करते हैं काम?


एयरबैग्स के काम करने के तरीके को समझना काफी आसान है. गाड़ी में लगे ऑन-बोर्ड सेंसर्स कार की हलचल पर नजर रखने का काम करते हैं. कार की किसी भी तरह की टक्कर होने पर ये सेंसर एयरबैग को ट्रिगर कर देते हैं.


जैसे ही कोई घटना होती है, तुरंत ही एयरबैग मोड्यूल के अंदर एक छोटा सा एक्सप्लोसिव डिवाइस विस्फोटित होता है और बैग को हवा से भर देता है. इससे कार के अंदर मौजूद लोग उस एयरबैग से घिर जाते हैं.


एयरबैग के फूलने पर कैसा होता है?


एयरबैग के फूलने के लिए जब विस्फोटक अपना काम करता है, तो एक तेज आवाज होती है, जिसके बाद ही बैग में हवा भरनी शुरू होती है. गाड़ी में बैठे लोग विस्फोटक की आवाज पर इसलिए ध्यान नहीं दे पाते, क्योंकि उनका ध्यान गाड़ी के टकराने की आवाज पर ज्यादा होता है. गाड़ी के टकराने के बाद जैसे ही एयरबैग फूलता है, वो एक मुलायम तकिए की तरह काम करता है.


क्या एयरबैग्स खतरनाक भी हो सकते हैं?


एयरबैग्स का इस्तेमाल कार में सेफ्टी फीचर के तौर पर किया जाता है. लेकिन इन्हें कार में इस तरह फिट किया जाता है कि जिस व्यक्ति ने सीट बेल्ट पहनी है, उसे ही इस एयरबैग के जरिए प्रोटेक्शन मिल सकती है. कार में बैठे व्यक्ति ने अगर सीट बेल्ट नहीं पहनी है, तो एयरबैग उस व्यक्ति की तलाश नहीं कर पाता. सीट बेल्ट के पहने होने से ही उस व्यक्ति के लिए मुसीबत के वक्त एयरबैग खुलता है.


गाड़ियों में है सेफ्टी फीचर


आज के समय में बन रही ज्यादातर नई गाड़ियों में एयरबैग के फीचर को दिया जा रहा है. कुछ गाड़ियों में 6 एयरबैग, तो कुछ में 7 एयरबैग्स दिए जा रहे हैं. ये एयरबैग पूरी कार को कवर कर लेते हैं. खासतौर पर इस एयरबैग की मदद से गाड़ी में बैठे लोगों के सिर को बचाने में मदद मिलती है.


ये भी पढ़ें


Car Care Tips: नई कार की चमक को कैसे रखें बरकरार? फॉलो करने होंगे ये आसान से टिप्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI