Electric Car Care Tips in Rainy Season: मानसून आते ही कार मालिकों की टेंशन भी बढ़ने लग जाती है, जिसकी वजह केवल सड़कों पर मौजूद गड्ढे ही नहीं, इसके अलावा सड़कों भरा हुआ पानी, बेसमेंट पार्किंग और कुछ जगहों पर होने वाली बाढ़ जैसी स्थिति है. जिससे गाड़ियों को तगड़ा नुकसान होने की संभावना बनी रहती है. इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मालिकों को इस बात की चिंता कहीं ज्यादा होती है.
हालांकि बारिश के मौसम में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का रख-रखाव इतना ज्यादा मुश्किल काम भी नहीं है. लेकिन उसके लिए आपको ये टिप्स फॉलो करने होंगे, जिससे आपकी इलेक्ट्रिक कार सुरक्षित बनी रहेगी.
चार्जर को सही तरह से संभाल कर रखें
बारिश के मौसम में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मेंटेनेंस के लिए सबसे पहली और जरुरी बात जिसका ध्यान रखना चाहिए, वो है इसके चार्जिंग इक्विपमेंट की सेफ्टी. ये खासकर तब और जरुरी हो जाता है, जब चार्जिंग स्टेशन खुले में लगा हुआ हो या आप पोर्टेबल चार्जर का इस्तेमाल कर रहे हों. क्योंकि अगर इसमें पानी चला गया तो शार्ट सर्किट की वजह बन सकता है.
बैटरी की जांच करते रहें
बैटरी इलेक्ट्रिक कार का सबसे जरुरी हिस्सा होता है. इसलिए ये सबसे जरुरी हो जाता है कि समय-समय पर इसकी जांच करते रहें. देखें कहीं इसका कनेक्टर डैमेज तो नहीं हुआ, इस मौसम में चूहे भी वायर काट सकते हैं. अगर आपको इनमें से कोई शिकायत दिखाई देती है, तो कार को यूज न करें और सर्विस सेण्टर को कॉल कर दें.
केबिन को साफ रखें
इलेक्ट्रिक कार के केबिन का ध्यान रखना भी बाकी चीजों की ही तरह जरुरी है, क्योंकि इसमें आप बाहर से ले जाकर चीजें इकट्ठी करते रहते हैं. जिसमें सबसे ज्यादा पानी की बोतल आदि होती है. इसलिए केबिन का साफ होना भी जरुरी होता है, ताकि इसमें मॉइस्चर न हो पाए. क्योंकि कार के केबिन में मौजूद मॉइस्चर किसी तरह की इलेक्ट्रिक परेशानी की वजह बन सकता है, साथ ही हमेशा इस बात का भी ध्यान रखें कि, दरवाजे और खिड़कियां सही तरह से बंद हों और इसकी बीडिंग में किसी तरह की लीकेज न हो.
पानी भरी हुई सडकों से निकलने से बचें
ये बात ICE इंजन वाली गाड़ियों पर भी लागू होती है, लेकिन इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर दोगुना ध्यान देने की जरुरत होती है. क्योंकि इसमें पानी से होने वाला नुकसान आपके सोचने से भी ज्यादा बड़ा हो सकता है. इलेक्ट्रिक गाड़ियों में कई सारे सेंसिटिव पार्ट्स और सेंसर्स होते हैं, जो आसानी से डैमेज हो सकते हैं. साथ ही इलेक्ट्रिक कार लेते समय इसकी आईपी रेटिंग की जानकारी जरूर करें. फिर भी हमारी सलाह ये होगी, अगर आपको बार-बार पानी भरी सडकों से गुजरना पड़ता है तो इलेक्ट्रिक के अलावा किसी और विकल्प पर विचार कर सकते हैं.
हालांकि आजकल आने वालीं अच्छी इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेहतर आईपी रेटिंग के साथ उपलब्ध हैं और बेहद जरुरी पार्ट्स को अच्छी तरह से सील किया जाता है. बावजूद इसके इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बनाने वाली कंपनियों के मुताबिक, कनेक्टर के डैमेज होने की संभावना ज्यादा रहती है. ज्यादा पानी के संपर्क में रहने से भी नुकसान हो सकता.
यह भी पढ़ें- Tata Tiago Sale: 5,00,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पर कर गयी टाटा टियागो, शहरों में बिकी ज्यादा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI