HSRP नंबर प्लेट अब इस राज्य में वाहनों के लिए जल्द होगी लागू, जानें कैसे करें इसके लिए अप्लाई
HSRP एक होलोग्राम स्टीकर है. इसमें व्हीकल के इंजन और चेसिस नंबर दर्ज होते हैं. इसे गाड़ी की सेफ्टी और सुविधा के लिए डिजाइन किया गया है. आइए जानते हैं इसको लगवाने के लिए क्या करना पड़ेगा.

सड़क परिवहन और राजमर्ग मंत्रालय (MoRTH) के आदेश के मुताबिक अब कई राज्यों में गाड़ियों पर पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगाना जरूरी हो गया है. फिर भी अभी तक कई राज्यों में इसका पालन नहीं किया गया है. ऐसे में अब केरल समेत कई दूसरे राज्यों से HSRP लगाने के लिए सख्ती से पालना करने के लिए कहा गया है. माना जा रहा है कि जल्द ही केरल में भी गाड़ियों पर HSRP मैंडेटरी हो सकती है.
'तुरंत की जाए लागू'
रोड सेफ्टी एक्सपर्ट कमल सोई के मुताबिक केंद्रीय मोटर वाहन नियम की गाइडलाइन और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की नोटिफिकेशन के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी किए गए निर्देशों के बाद भी अभी तक केरल सरकार ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर कोई काम नहीं किया है. सोई के अनुसार राज्य सरकार को बिना किसी देरी के इसे तुरंत लागू करना चाहिए.
क्या है HSRP?
HSRP एक होलोग्राम स्टीकर है. इसमें व्हीकल के इंजन और चेसिस नंबर दर्ज होते हैं. इसे गाड़ी की नंबर प्लेट पर ऐसे चिपकाया जाता है कि ये फिर आसानी से नहीं हटती है. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को गाड़ी की सेफ्टी और सुविधा के लिए डिजाइन किया गया है. इसे अलग तरीके से गाड़ी में फिट किया जता है.
HSRP के लिए ऐसे करें अप्लाई
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के लिए दो पोर्टल बने हैं.
इसके लिए आपको bookmyhsrp.com/index.aspx वेबसाइट पर जाना होगा.
फिर निजी या फिर सार्वजनिक वाहन से जुड़े हुए एक ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा.
इसके बाद प्राइवेट व्हीकल टैब पर क्लिक करने के बाद पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक, CNG और CNG+पेट्रोल के ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा.
इतना करने के बाद पेट्रोल टाइप के टैब पर क्लिक करने पर गाड़ियों की कैटेगरी आपके सामने आ जाएगी.
यहां आपको बाइक, कार, स्कूटर, ऑटो और हैवी व्हीकल्स के ऑप्शन मिलेंगे.
यहां आपको स्टेप बाय स्टेप डिटेल देनी पड़ेगी.
इसके अलावा अगर गाड़ी में रजिस्ट्रेशन प्लेट लगी हुई है और उसे सिर्फ स्टीकर लगवाना है तो उसे www.bookmyhsrp.com पोर्टल पर जाना होगा.
यहां आपको इससे जुड़ी जानकारी मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें
Car Buying Tips: नई कार खरीदने का है प्लान तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

