Huma Qureshi New Mecedes GLS SUV Car: अभिनेत्री हुमा कुरैशी के गैराज में एक और नई कार मर्सेडीज बेंज जीएलएस एसयूवी शामिल हो गयी है. ये कैवांसाइट ब्लू कलर की लग्जरी कार है, जो कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे दमदार इस एसयूवी है. इस कार में क्या कुछ खास है, आगे हम इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.


मर्सिडीज-बेंज जीएलएस डिजाइन


इस लग्जरी कार के डिजाइन की बात करें तो, कंपनी ने इसे मॉड्यूलर हाई आर्किटेक्चर (MHA) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, जिसकी वजह से ये बाकी एसयूवी की तुलना में ये लंबाई और चौड़ाई के मामले में कुछ ज्यादा है. वहीं इसमें 21 इंच के अलॉय व्हील और 3,135 एमएम का व्हीलबेस मिलता है, जिसकी वजह से इसके कैबिन में लेगरूम स्पेस बढ़ जाता है. इसके फ़्रंट की बात करें तो, एक बड़ी क्रोम ग्रिल है जिसके बीच में कंपनी का बड़ा लोगो देखने को मिलता है. साथ इसमें मल्टीबीम एलईडी हेडलाइट भी है.




दो इंजनों के विकल्प में आती है मर्सिडीज-बेंज जीएलएस


मर्सिडीज की इस कार को देश में 2010 में पहली बार CBU रूट के तहत लाया गया था, लेकिन इसके बाद 2013 से इसे भारत में ही तैयार करना शुरु किया गया. इस कार की डिमांड के चलते कंपनी ने 2020 में इसकी नई जनरेशन को भारत में लॉन्च किया था. वर्तमान में कंपनी इसके दो वेरिएंट जीएलएस 400डी डीजल और जीएलएस 450डी पेट्रोल उपलब्ध हैं. जिनमें 2925cc का इंजन दिया जाता है.


मर्सिडीज-बेंज जीएलएस फीचर्स


इस लग्जरी में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, इसमें 64 रंगों की एम्बिएंट लाइटिंग वाला एक बड़ा सा कैबिन, जिसमें 5-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल (ACC), पैनोरमिक सनरूफ, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3 इंच का MBUX टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,  वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के अलावा सेफ्टी फीचर्स के तौर पर नौ एयरबैग, ऑफ-रोड एबीएस सपोर्ट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, हिल-डिसेंट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरा जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं. 




मर्सिडीज-बेंज जीएलएस कीमत


कंपनी इस लग्जरी कार के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट की बिक्री करती है. इसकी कार की शुरुआती कीमत 1.16 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है.




इनसे होता है मुकाबला


इस लग्जरी कार से मुकाबला करने वाली शानदार कारों में टोयोटा लैंड क्रूजर, लेक्सस एलएस 500एच,  निसान जीटीआर, पोर्शे पनामेरा, पोर्शे कायेन और ऑडी क्यू8 जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- Bill Gates on E-Rickshaw: महिंद्रा के इस ई-रिक्शे में ऐसा क्या है खास? कि 'बिल गेट्स भी इसे चलाये बिना रह न सके'


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI