Hybrid Cars in India: भारतीय बाजार में कई हाइब्रिड कारें मौजूद हैं. इन कारों में डुअल-पावर इंजन लगा मिलता है, जो कार की पावर को और भी बढ़ा देता है. भारतीय बाजार में कई ऐसी कारें मौजूद हैं, जो दमदार पावर तो देती ही हैं. साथ ही लोगों की रेंज में भी ये कार आती हैं. इन कारों में मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा और ब्रेज़ा को शामिल किया जा सकता है.


मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा


मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एक शानदार कार है. इस कार में स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलोजी का इस्तेमाल किया गया है. इससे इस कार को बैटरी पावर से चलाया जा सकता है. इसके साथ ही जीरो एमिशन मोड पर भी ये कार चल सकती है. स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलोजी की वजह से इस कार को प्योर इलेक्ट्रिक, पेट्रोल मोड और दोनों इंजन की पावर एक साथ में चलाने वाले मोड में आसानी से बदला जा सकता है. ये सभी मोड में बदलाव ड्राइविंग कंडीशन के अनुसार किया जाता है.


मारुति सुजुकी ब्रेज़ा


मारुति सुजुकी ब्रेज़ा एक ऐसी बजट-फ्रेंडली हाइब्रिड कार है, जिसमें लेटेस्ट टेक्नोलोजी का इस्तेमाल किया गया है. इस कार में डुअल इंटर-डिपेंडेंट इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट्स (ECU) और एक इंटेलीजेंट इंजेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. इससे सुपीरियर परफॉर्मेंस और बेहतर फ्यूल एफिशियंसी मिलती है.


ग्रैंड विटारा और ब्रेज़ा के पावरट्रेन


मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है. इसके स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन के साथ e-CVT गियर बॉक्स जुड़ा है. इस कार में 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दोनों का फीचर दिया गया है. कार के अंदर ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम (AWD) का फीचर भी दिया गया है. ये हाइब्रिड टेक्नोलोजी से कार 27.97 kmpl का माइलेज देती है.


मारुति सुजुकी ब्रेज़ा में 1.5-लीटर एडवांस्ड K सीरीज डुअल जेट डुअल-VVT इंजन का प्रयोग किया गया है. ब्रेज़ा में 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को भी जोड़ा गया है. इस कार LXI और VXI वेरिएंट 17.38 kmpl की माइलेज देता है. ZXI और ZXI+MT वेरिएंट 19.89 kmpl का माइलेज देता है. इस कार में सबसे ज्यादा 25.51 km/kg का माइलेज LXI, VXI और ZXI CNG MT वेरिएंट देते हैं.


हाइब्रिड कारों में शामिल हैं जबरदस्त फीचर्स


मारुति सुजुकी की ये हाइब्रिज कार पावर के साथ ही कई सारे फीचर्स से लैस हैं. दोनों हाइब्रिड कार में सनरूफ लगा है. ब्रेज़ा और ग्रैंड विटारा में स्मार्ट प्ले प्रो प्लस का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है. अपनी कार को आप अपने मोबाइल फोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं.


क्या है ब्रेज़ा और ग्रैंड विटारा की कीमत?


मारुति सुजुकी की हाइब्रिड कारों की कीमत की बात करें, तो ब्रेज़ा की एक्स-शोरूम प्राइस 8.34 लाख रुपये से शुरू है और 14.14 लाख रुपये तक जाती है. वहीं ग्रैंड विटारा की एक्स-शोरूम प्राइस 10.99 लाख रुपये से शुरू है और इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 20.09 लाख रुपये तक जाती है.


ये भी पढ़ें


Electric Cars: हुंडई-किआ लोगों को दे रही सौगात, बजट में आएगी लॉन्ग-रेंज इलेक्ट्रिक कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI