Hybrid Cars Policy: उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले के बाद, बाजार में बढ़ेगा हाइब्रिड कार का क्रेज?
Hybrid Cars Policy in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश सरकार ने स्ट्रांग हाइब्रिड कारों की डिमांड बढ़ाने को लेकर नई पॉलिसी जारी की है. इस समय टोयोटा और मारुति की कारें ही इस सेगमेंट में मौजूद हैं.
Hybrid Cars Price Cut in UP: स्ट्रांग हाइब्रिड कार ने ऑटो इंडस्ट्री को दो भागों में डिवाइड कर दिया है. एक तरफ जहां कुछ कार निर्माता बैटरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ रुख कर रहे हैं. वहीं कुछ का मानना है कि हाइब्रिड कारों की तरफ भी देखा जा सकता है.
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला
हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने स्ट्रांग हाइब्रिड कारों पर रोड टैक्स को हटा दिया है. हाइब्रिड कारों में शामिल मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हायराइडर और इनोवा हायक्रॉस जैसी गाड़ियों पर यूपी में रोड टैक्स के हटने से लाखों रुपये तक कम हुए हैं. ये कीमत में कटौती केवल उन्हीं गाड़ियों पर की गई है, जो कि उत्तर प्रदेश में स्ट्रांग हाइब्रिड कार के तौर पर रजिस्टर हैं.
हाइब्रिड कारों पर घटे दाम
यूपी सरकार की नई पॉलिसी के तहत हाइब्रिड कारों में टोयोटा इनोवा हायक्रॉस पर तीन लाख रुपये से भी ज्यादा की कटौती हुई है. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमत में करीब दो लाख रुपये कम हुए हैं. इन कारों की कीमत की सटीक जानकारी आप उत्तर प्रदेश में नजदीकी डीलरशिप से प्राप्त कर सकते हैं.
नई पॉलिसी से बढ़ेगी हाइब्रिड कारों की डिमांड?
उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले से यहां यह सवाल खड़ा होता है कि इस नई पॉलिसी को देखते हुए कार निर्माता कंपनियां हाइब्रिड कारों की तरफ फोकस करेंगी. हाल ही में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल में गिरावट आई है और इसी के साथ कुछ कार मेकर्स बड़ी संख्या में स्टांग हाइब्रिड कारों की सेल की तरफ देख रहे हैं. इस समय बाजार में ज्यादा स्ट्रांग हाइब्रिड कार नहीं हैं. केवल टोयोटा और मारुति सुजुकी की कारें ही इस सेगमेंट में मौजूद हैं.
विदेशी बाजार में हाइब्रिड गाड़ियों का क्रेज
विदेशी बाजार में हाइब्रिड कारों की डिमांड काफी ज्यादा है. इससे ये साफ पता चलता है कि लोग कार खरीदते वक्त एफिशियंसी पर ज्यादा ध्यान देते हैं. वहीं इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बात की जाए, तो लोग इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही गाड़ी की रेंज को लेकर चिंता में रहते हैं. इसी वजह से कई कार निर्माता कंपनियों ने हाइब्रिड टेक्नोलोजी को अपने पोर्ट फोलियो में रखा है.
उत्तर प्रदेश सरकार ग्रीन ड्राइव इनिशिएटिव के तहत हाइब्रिड कारों को लेकर नई पॉलिसी लेकर आई है. इससे कार निर्माता कंपनियों को भारतीय बाजार में हाइब्रिड कार उतारने को लेकर बढ़ावा मिलेगा. उत्तर प्रदेश के बाद कई और राज्यों से इसी तरह की नीति की उम्मीद की जा सकती है.
ये भी पढ़ें
Hatchback Cars in India: भारत में शामिल ये टॉप हैचबैक कार, 10 लाख रुपये से भी कम है कीमत