Best Hybrid Cars: बढ़ती ईंधन की लागत के कारण भारत में कार मालिकों की जेब पर भारी असर पड़ा है. इस समस्या से बचने के लिए अब लोग वैकल्पिक ईंधन का विकल्प तलाश रहे है, जिसके कारण इस समय हाइब्रिड कारों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. क्योंकि अभी देश में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कम उपलब्धता है, इस कारण यह एक बेहतर विकल्प भी है. इसलिए आज हम आपको भारत में मौजूद कुछ बेहतरीन हाइब्रिड कारों के बारे में बताने वाले हैं. 


टोयोटा हाइराइडर


टोयोटा हाइराइड दो पेट्रोल पावरट्रेन के विकल्प के साथ उपलब्ध है, जिसमें 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम, जो 103PS की पॉवर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, और एक 1.5-लीटर स्ट्रांग-हाइब्रिड सिस्टम, जो 116PS की पॉवर जेनरेट करता है, शामिल है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. यह फ्रंट-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन दोनों में उपलब्ध है. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड में ई-सीवीटी ट्रांसमिशन मिलता है. इसमें 27.9km/l का माइलेज मिलता है. 


होंडा सिटी हाइब्रिड


सिटी हाइब्रिड को 98PS की पॉवर जेनरेट करने वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो हाईब्रिड सिस्टम के साथ 126PS की पॉवर और 253Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह एक ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ 27.13 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पैन सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार तकनीक और रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. 


टोयोटा कैमरी


टोयोटा कैमरी में एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 218PS की पावर जेनरेट करता है. इसमें CVT गियरबॉक्स के साथ स्पोर्ट, इको और नॉर्मल जैसे तीन ड्राइव मोड मिलते हैं. इसमें नौ इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. 


मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा


इसमें टोयोटा हाइराइडर जैसे समान पावरट्रेन के विकल्प मिलते हैं. इसमें एक 1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन और एक 1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रांग-हाइब्रिड इंजन मिलता है, जो क्रमशः 103PS और 116PS का पॉवर जेनरेट करता है. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड में सेल्फ-चार्जिंग तकनीक के साथ-साथ पेट्रोल, हाइब्रिड और प्योर ईवी जैसे तीन ड्राइविंग मोड मिलते हैं. इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है, साथ ही इसमें ई-सीवीटी का भी विकल्प मिलता है.


यह भी पढ़ें :- नेक्स्ट जेनरेशन वेलार होगी जगुआर लैंड रोवर की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी, 2024 तक होगा प्रोडक्शन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI