Hybrid Cars: भारत में ये कंपनियां बेचती हैं सबसे ज्यादा हाईब्रिड कारें, जानिए कौन है सबसे आगे
पहले होंडा की नई एलिवेट एसयूवी के लिए भी हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन कंपनी ने इसे केवल सामान्य पेट्रोल इंजन के साथ ही पेश किया है.
![Hybrid Cars: भारत में ये कंपनियां बेचती हैं सबसे ज्यादा हाईब्रिड कारें, जानिए कौन है सबसे आगे Hybrid Cars See the top selling hybrid car companies of Indian market Hybrid Cars: भारत में ये कंपनियां बेचती हैं सबसे ज्यादा हाईब्रिड कारें, जानिए कौन है सबसे आगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/12/ecdba9b8ff4afb5f8dd7dd76540a7b641686568023382456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hybrid Cars Sales in India: भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में 19,556 यूनिट्स की बिक्री के साथ साल 2022 में, हाइब्रिड कारों की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की गई थी. इस सेगमेंट में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 57% बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे रही. इसके बाद मारुति (35%) और होंडा (7%) का स्थान रहा. टोयोटा की हाइराइडर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली दमदार हाइब्रिड कार रही. 22,389 यूनिट्स की कुल संख्या के साथ यह कार 2023 की पहली तिमाही में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कारों की बिक्री में अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. टोयोटा ने 83% बाजार हिस्सेदारी यानि 18,584 यूनिट्स की बिक्री के साथ के साथ बाजार पर अपनी पकड़ मजबूत की, साथ ही इनोवा हाईक्रॉस की भी बिक्री काफी अच्छी रही.
मई में हुई इतनी बिक्री
मई 2023 के बिक्री के आंकड़ों की बात करें तो टोयोटा ने इनोवा हाईक्रॉस की 7,776 यूनिट्स, हाइराइडर की 3,090 यूनिट्स, कैमरी की 142 यूनिट्स और वेलफायर की 5 यूनिट्स की बिक्री की है. जबकि मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा की 8,877 यूनिट और होंडा ने सिटी सेडान की 1532 यूनिट्स की बिक्री की है. भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड कारों में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा टोयोटा हाइराइडर और होंडा सिटी सबसे आगे हैं.
अन्य मॉडल्स की होगी एंट्री
मारुति सुजुकी इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के उद्देश्य से टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित अपनी एक नई 7-सीटर एमपीवी लाएगी, जिसमें एक पेट्रोल और 2.0L एटकिंसन साइकिल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने की संभावना है. इस कार को 10 जुलाई 2023 को लॉन्च किया जाएगा, जिसका नाम एंगेज होगा. इसमें कुछ मामूली कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे. जबकि न्यू जेनरेशन स्विफ्ट और डिज़ायर में भी हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने की संभावना है, जिसे 2024 में लॉन्च किया जाएगा.
होंडा एलिवेट
पहले होंडा की नई एलिवेट एसयूवी के लिए भी हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन कंपनी ने इसे केवल सामान्य पेट्रोल इंजन के साथ ही पेश किया है. अब कंपनी इसको इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ लाने की तैयारी कर रही है, जिसे 2026 तक बाजार में लाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें :- महिंद्रा कर रही है एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट की टेस्टिंग, जानिए कब होगी लॉन्च
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)