Hybrid Cars- हाइब्रिड कार क्या होती है? और इनका फंक्शन कैसे वर्क करता है? इन सब के बारे में काफी कम ही लोगों को पता रहता है, लेकिन इन दिनों भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ-साथ हाइब्रिड कार सेगमेंट की कारें भी काफी चर्चा में देखने को मिल रहीं है और हाइब्रिड कारों में लोगों की काफी दिलचस्पी भी देखने को मिली है. आपको बता दें कि, जो हाइब्रिड गाड़ियां होती हैं वह इलेक्ट्रिक गाड़ी और फ्यूल गाड़ी का एक तरह से मिश्रण होती है और ऐसा कहा जाता है की फ्यूल गाड़ी की तुलना में हाइब्रिड गाड़ियां आपको बेहतर माइलेज उपलब्ध करवाती है. कुछ हाइब्रिड गाड़ियां जैसे महिंद्रा अल्टुरस G4, Honda City हाइब्रिड 2022 और MG एस्टर, ऑटो बाजार में प्रमुख मौजूदा गाड़ियां हैं, तो चलिए आपको बता देते हैं कि हाइब्रिड गाड़ियां क्या होती हैं? और यह कैसे काम करती हैं ? जिससे हाइब्रिड कार सेगमेंट की गाड़ियों को खरीदने में आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
हाइब्रिड कारों के काम करने का तरीका- दो मोटरों से लैस हाइब्रिड कार में, पहला पेट्रोल इंजन होता है जो आपको किसी नॉर्मल फ्यूल इंजन वाली कार की तरह ही देखने को मिलता है, वहीं दूसरा - एक इलेक्ट्रिक मोटर इंजन होता है, जो आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में देखने को मिलता हैं, साथ ही इन दोनों की पावर का यूज गाड़ी को चलाने में किया जाता है. जब कार फ्यूल इंजन से चलती है तब उसके बैटरी को भी पावर मिलती है जिससे बैटरी अपने आप ही चार्ज हो जाती है और आवश्यकता के समय अतिरिक्त पावर के तौर पर किसी इंजन की तरह काम में आती है.
दो तरह की होती हैं हाइब्रिड कारें- हाइब्रिड कारों में आपको, सीरीज हाइब्रिड कार और पैरेलल हाइब्रिड कार नामक दो प्रमुख प्रकार देखने को मिलते हैं. पैरेलल हाइब्रिड कारों की बात करें तो इसमें, कार को पॉवर फ्यूल मोटर और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों से मिलती है जिससे यह अधिक क्षमता के साथ काम करती है वहीं सीरीज हाइब्रिड कारों में फ्यूल मोटर, इंजन मोटर के साथ-साथ बैटरी को भी पावर देता है, जब फ्यूल इंजन बंद हो जाता है तो बैटरी पैक से कार को पॉवर मिलती है.
इन कारों के फायदें- माइलेज के मामले में हाइब्रिड कारें काफी किफायती होती है क्योंकि बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर जो इंजन के साथ वर्क करती है, वो कार के लोड को कम करती है जिसके कारण कार की माइलेज बढ़ जाती है. वहीं इसके हाइब्रिड कारों में उम्दा पिकअप भी देखने को मिलता है. क्योंकि हाइब्रिड कारों में मोटर इंजन और बैटरी पैक दोनों प्रकार के मोटर का सपोर्ट होता है.
पेट्रोल कारों की तुलना में होती हैं किफायती- अगर एक शानदार राइडिंग की बात करें तो हाइब्रिड कारें सामान्य पेट्रोल कारों की तुलना में काफी किफायती होती हैं. इसका कारण यह है कि पेट्रोल कारों की तुलना में हाइब्रिड कारों का रनिंग कॉस्ट कम होता है. वहीं आपको बता दें कि हाइब्रिड कारों का इंजन जटिल स्ट्रक्चर का बना होता है, अगर यह खराब होता है तो इसके रिपेयरिंग कॉस्ट में खर्चा ज्यादा आता है.
भारत में मौजूद हैं ये विकल्प- मार्केट में कई हाइब्रिड कारें आपको दिख जाएंगी जैसे- Honda City हाइब्रिड, टोयोटा ग्लैंजा, पोर्शे, MG हेक्टर, लेक्सस ES, वोल्वो XC90 और BMW 7 सीरीज की कारें आदि.
यह भी पढ़ें :-
यहां देखें, Splendor और pulser जैसी कुछ चुनिंदा टॉप 125 CC सेगमेंट की बाइक्स
नए अवतार में आ रही है Mahindra XUV300, थार की तरह होगी पॉवरफुल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI