Hydrogen Car: बीएमडब्ल्यू लाने वाली है हाइड्रोजन से चलने वाली कार, जानें क्या होगी खासियत
Upcoming BMW Hydrogen Car: हाइड्रोजन तकनीक से चलने वाली कार मुख्यतः बिजली से चलती है और इसके लिए फ्यूल सेल की आवश्यकता होती है.
BMW Hydrogen Car: अपनी लग्जरी कारों के लिए जानी जाने वाली जर्मनी की कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू अब पारंपरिक ईंधन जैसे पेट्रोल और डीजल से एक कदम आगे बढ़कर हाइड्रोजन से चलने वाली कार पर काम कर रही है. ऐसा प्रदूषण को कम करने के लिए किया जा रहा है. तो चलिए जानते हैं क्या होगी इस कार की खासियत.
जल्द आएगी कंपनी की पहली हाइड्रोजन कार
कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह जानकारी दी है कि बीएमडब्ल्यू बहुत जल्द दुनिया में हाइड्रोजन इंधन से चलने वाली कार ला सकती है. कंपनी के अनुसार हाईड्रोजन चलित कारों की तकनीक की ओर बीएमडब्ल्यू तेजी से आगे बढ़ रही है. कंपनी के अनुसार वह इस साल के आखिर तक हाइड्रोजन कारों की एक छोटी सीरीज बीएमडब्ल्यू iX5 को रिलीज करेगी. जिसमें इस कार की टेस्टिंग और परफॉर्मेंस को देखा जाएगा.
इस हाइड्रोजन कार पर काम हो रहा है
बीएमडब्ल्यू अपनी iX5 एसयूवी को हाइड्रोजन ईंधन के लिए तैयार कर रही है. कंपनी ने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में इस एसयूवी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें यह कार नीले रंग की दिखाई दे रही है. इस कार का बोनट, गेट, बंपर और व्हील्स भी नीले रंग के हैं. इस कार में हाइड्रोजन फ्यूल सेल को बीएमडब्लू ने हाइलाइट किया है.
क्या है यह नई तकनीक
हाइड्रोजन तकनीक से चलने वाली कार मुख्यतः बिजली से चलती है और इसके लिए फ्यूल सेल की आवश्यकता होती है. ये सेल हवा से ऑक्सीजन और ईंधन के लिए दिए गए हाइड्रोजन को मिलाकर रासायनिक प्रतिक्रिया करवाता है, जिससे पानी और बिजली बनता है और इसी बिजली से कार चलती है.
फ्यूचर फ्यूल माना जाता है हाइड्रोजन
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कारों के मुकाबले प्रदूषण मुक्त ईंधन को बढ़ावा देते हैं. अभी कुछ समय पहले ही देश की पहली फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली कार को पेश किया गया था. इससे पहले नितिन गडकरी मिराई नामक हाइड्रोजन से ईंधन से चलने वाली कार की सवारी कर चुके हैं.