Hydrogen Fuel-Cell Car: देश के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी देश में एक बेहतर नेता के रूप में जाने जाते हैं, गडकरी काम के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज और साफगोई के लिए पसंद किए जाते हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं उनकी पसंदीदा कार के बारे में. गडकरी की यह कार ख़ास इसलिए भी है क्योंकि यह हाइड्रोजन से चलने वाली कार है वह देश में पारंपरिक ईंधन के विकल्प के तौर पर इलेक्ट्रिक, फ्लेक्स फ्यूल, हाइड्रोजन से चलने वाले वाहनों को प्रमोट कर रहें हैं क्योंकि इन्हें भारत के भविष्य ईंधन के रूप में देख रहे हैं. यही वजह है कि नितिन गडकरी स्वयं हाइड्रोजन कार का इस्तेमाल करते हैं. हाइड्रोजन से चलने वाली कार की माइलेज कॉस्ट पेट्रोल-डीज़ल वाली कारों की तुलना में काफी कम होती है. तो चलिए जानते हैं उस कार के बारे में जिस कार से नितिन गडकरी सफर करते हैं. 


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पास जो हाइड्रोजन से चलने वाली कार है उसका नाम टोयोटा मिराई (Toyota Mirai) है. कंपनी ने साल 2022 में इस कार को पेश किया था, टोयोटा मिराई अभी लॉन्च नहीं हुई है. गडकरी के पास मौजूद यह कार टेस्टिंग मॉडल है, जिसकी वह सवारी करते हैं.



क्या हैं टोयोटा मिराई के फीचर्स? 


इस कार में फीचर्स की बात करें तो 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड अप डिस्प्ले, और डिजिटल रियर व्यू मिरर के अलावा और बहुत कुछ देखने को मिलता है. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें आपको 7 एयरबैग, हिल असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम सहित खासियत हैं.


टोयोटा मिराई इंजन और रेंज?


टोयोटा मिराई हाइड्रोजन फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी से लैस है. इसमें यूज की गई इलेक्ट्रिक मोटर 182 PS की पावर और 406 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. साथी ही यह कार 1.24 kWH क्षमता वाले लिथियम आयन बैटरी पैक से लैस है. वहीं इसकी रेंज की बात करें तो इसमें आपको 5.2 किलोग्राम क्षमता वाला हाइड्रोजन टैंक मिलता है, जिसे एक बार फुल करने पर 646 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.



कितनी ही टोयोटा मिराई की कीमत?


हाइड्रोजन से चलने वाली इस कार की कीमत की बात करें तो अंतर्राष्ट्रीय बजार में 60 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. भारत में इसकी क़ीमत क्या होगी यह तो लॉन्च होने के बाद बता चलेगा. कंपनी ने अंतर्राष्ट्रीय बजार में इसे 3 वेरिएंट में उतारा है, भारतीय बाजार में कितने वेरिएंट में आएगी इसका खुलासा लॉन्च होने के बाद पता चलेगा.



यह भी पढ़ें :- लो आ गई दुनिया की सबसे तेज स्पीड वाली कार, इसकी कीमत में आ जाएं टॉप मॉडल 35 फॉर्च्यूनर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI