Hydrogen Bike: भारतीय मार्केट में हालही में बजाज ऑटो की तरफ से एक सीएनजी बाइक को लॉन्च किया गया है. वहीं यह सीएनजी बाइक मार्केट में पैट्रोल बाइक्स के मुकाबले ज्यादा बेहतर मानी जा रही है. वहीं अब पैट्रोल और सीएनजी को छोड़ देश में जल्द ही हाइड्रोजन से चलने वाली बाइक भी लॉन्च की जा सकती है. आपको बताते चलें कि इसी साल जॉय ई-बाइक (Joy E-Bike) कंपनी ने मोबिलीटी एक्सपो में अपनी एक हाइड्रोजन (Hydrogen Bikes) से चलने वाला स्कूटर शोकेस किया था. हालांकि अभी हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियों को आने में कुछ समय जरूर लग सकता है.


कैसे चलती हैं हाइड्रोजन पावर्ड बाइक्स


दरअसल, हाइड्रोजन से चलने वाली बाइक्स पैट्रोल के मुकाबले बिलकुल अलग तरीके से काम करती हैं. इन बाइक्स में हाइड्रोजन फ्यूल सेल्स दिया होता है. वहीं जब इन हाइड्रोजन सेल्स से ऑक्सीजन का विलय होता है तो एक केमिकल रिएक्शन होता है जिसके कारण बिजली उत्पन्न होती है. वहीं इस बिजली की मदद से बाइक में मौजूद मोटर कार्य करता है और बाइक को दौड़ाने में मदद करता है. वहीं इस पूरे प्रोसेस में बाकी पानी को बाहर छोड़ती है जिससे यह पर्यावरण के अनूकूल भी मानी जाती है.


क्या है पूरी तकनीक


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाइड्रोजन फ्यूल सेल्स, एनोड और कैथोड जैसे दो भागों से बनी होती हैं. वहीं हाइड्रोजन गैस का भी इस प्रोसेस में महत्वपूर्ण योगदान होता है. हाइड्रोजन गैस एनोड में एंट्री करके इलेक्ट्रॉन्स रिलीस करती है. वहीं इलेक्ट्रॉन एक सर्किट के जरिए कैथोड तक जाता है जहां पर ऑक्सीजन पहले से मौजूद रहता है. वहीं इलेक्ट्रॉन्स का यह प्रोसेस बिजली पैदा करता है जिससे मोटर कार्य करता है.


होते हैं कई फायदे


हाइड्रोजन से चलने वाली बाइक्स के कई फायदे होते हैं. यह बाइक्स पर्यावरण के अनुकूल होती हैं जिससे देश में प्रदूषण कम हो सकता है. इसके अलावा इन बाइक्स में मौजूद इंजन पैट्रोल बाइक्स के इंजन के मुकाबले ज्यादा एर्नर्जी पैदा करता है. साथ ही हाइड्रोजन से चलने वाली बाइक्स कम समय में ज्यादा स्पीड पकड़ने में भी सक्षम होती हैं. हालांकि इनकी कीमत पैट्रोल बाइक्स के मुकाबले ज्यादा हो सकती है.


यह भी पढ़ें: Honda की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी से उठा पर्दा, 500 किमी की रेंज के साथ टेस्ला को देगी टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI