Hydrogen Boat: दुनिया में अब पैट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों का चलन धीरे-धीरे कम हो रहा है. ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियों का निर्माण कर रहे हैं. इसी बीच दुनिया में पहली हाइड्रोजन से चलने वाली नाव लॉन्च हो गई है. इस नाव का नाम MV Sea Change रखा गया है. वहीं इस नाव को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में पेश किया गया है.
क्या है खासियत
जानकारी के मुताबिक यह नई नाव करीब 70 फुट लंबी है. वहीं यह नाव 19 जुलाई से सैन फ्रांसिस्को के वाटरफ्रंट पर लोगों को घूमाना शुरू करने वाली है. इसके साथ ही यह नाव एक बार में 75 लोगों को सैर करा सकती है. इतना ही नहीं यह हाइड्रोजन बेस्ड नाव सिर्फ गर्म हवा और पानी निकालती है. इसके अलावा इस नाव में एक पीने वाले पानी का फव्वारा दिया गया है. साथ ही ये फव्वारा उसी हवा से पानी तैयार करता है जो नाव छोड़ती है.
इतना ही नहीं जानकारी के अनुसार यह नाव छह महीनों तक लोगों को फ्री सर्विस प्रदान करेगी. वहीं ये नई हाइड्रोजन से चलने वाली नाव करीब 300 नौटिकल माइल्स तक का सफर तय करने में सक्षम है.
वहीं इतनी दूरी तय करने में यह नाव 16 घंटों का समय लेती है. कहा जा सकता है कि एक बार हाइड्रोजन भरने पर यह नाव पूरे 300 नौटिकल माइल्स का सफर तय करती है. इतना ही नहीं ये नाव पूरे नए तकनीक से ऑक्सीजन और हाइड्रोजन का मिश्रण करके बिजली तैयार करता है.
नया ट्रांसपोर्ट
बताते चलें कि इस हाइड्रोजन से चलने वाली नाव को Bay Ship and Yacht और All American Marine कंपनियों ने मिलकर तैयार किया है. इसके अलावा इस नाव को बनाने के लिए SWITCH Maritime कंपनी ने पैसा दिया है. इसके अलावा कंपनियों का मानना है कि अगर यह परिक्षण सफल होता है तो दुनियाभर के बंदरगाहों पर काफी हद तक प्रदूषण कम हो सकता है.
वहीं दूसरी तरफ यह नाव कई जगहों पर आने-जाने के लिए एक नया ट्रांसपोर्ट का जरिया हो सकता है. यह हाइड्रोजन नाव डीजल से चलने वाली नावों के मुकाबले 3 फीसदी तक कम प्रदूषण फैलाते हैं.
यह भी पढ़ें: Toyota Urban Cruiser Taisor: 8 लाख से भी कम कीमत वाली इस SUV के फैन हुए लोग, धांसू फीचर्स के साथ दमदार इंजन
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI