Hyundai SUV: हुंडई ने अपनी नई पीढ़ी की सैंटा एफई से पर्दा हटा दिया है, जैसा उम्मीद की जा रही थी. यह पुराने मॉडल के मुकाबले एक जबरदस्त बदलाव है. पांच साल बाद इस प्रीमियम एसयूवी में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. जिसमें हुंडई ने इसके डिजाइन गंभीरता से विचार किया है. जिसके चलते इसे काफी जबरदस्त डिजाइन दी गयी है. 2023 सैंटा एफई के बॉडी पैनल में चौकोर लाइन साफ नजर आ रहीं हैं, जो आमतौर हुंडई की गाड़ियों में देखने को नहीं मिलती.


हुंडई की इस नई कार में लैंड रोवर रेंज की झलक देखी जा सकती है, साथ ये काफी प्रैक्टिकल और ऑफ-रोड फ्रेंडली दिखती है. वहीं इसके फ्रंट में H आकर की एलईडी हेडलैंप्स देखी जा सकती हैं, जिसे हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर में पेश किया गया है.


इसके अलावा इसमें फ्लेयर्ड व्हील आर्च क्लैडिंग, मल्टी-स्पोक 21-इंच अलॉय व्हील, ऊंचे खंभे, मजबूत रूफ रेलिंग, प्लेन छत, सीधा टेलगेट, H-शेप एलईडी टेल लैंप के साथ ड्यूल एग्जॉस्ट मौजूद हैं. पांचवीं जेनरेशन सैंटा एफई में लंबे व्हीलबेस के साथ इसकी सेकंड और थर्ड रो को पूरी तरह फोल्ड किया जा सकता है.


इस कार के लिए अपने सेगमेंट में सबसे बेस्ट होने के लिए दावा किया जा सकता है. वहीं इसकी केबिन थीम आपको काफी लग्जीरियस अनुभव कराती है. हालांकि हुंडई ने अभी इसके सभी फीचर्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन फोटो में वूडेन फिनिश, कढ़ाई वाली सीटें, बड़ा सेंटर कंसोल, बड़े होरिजेंटल एसी वेंट्स और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल को जोड़ने वाली कर्व्ड डिस्प्ले मौजूद है.


वहीं इसके इंजन की बात करें तो, इसमें 277 Hp की मैक्सिमम पावर देने वाला 2.5 l 4-सिलेंडर इंजन का प्रयोग आउटगोइंग मॉडल की तरह किया जाएगा. इसके अलावा एक मजबूत हाइब्रिड और एक प्लग-इन हाइब्रिड वैरिएंट भी देखने को मिलेगा. कंपनी अपनी सैंटा एफई 2023 का खुलासा अगले महीने करेगी. हालंकि इसके भारत में आने की संभावना काफी कम है.


यह भी पढ़ें- Okinawa Okhi 90 EV: लॉन्च हो गया ओकिनावा ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI